Friday, June 7, 2013

वो बहारों का मौसम बदल ही गया- एक ग़ज़ल- शाहिद मिर्ज़ा शाहिद




नज़रें करती रहीं कुछ बयां देर तक
हम भी पढ़ते रहे सुर्खियां देर तक

आओ उल्फ़त की ऐसी कहानी लिखें
ज़िक्र करता रहे ये जहां देर तक

बज़्म ने लब तो खुलने की मोहलत न दी
एक खमोशी रही दरमियां देर तक

मैं तो करके सवाल अपना खामोश था
तारे गिनता रहा आसमां देर तक

देखकर चाक दामन रफ़ूगर सभी
बस उड़ाते रहे धज्जियां देर तक

कुछ तो तारीकियां ले गईं हौसले
कुछ डराती रहीं आंधियां देर तक

वो बहारों का मौसम बदल ही गया
देखें ठहरेंगी कैसे खिज़ां देर तक

कोई शाहिद ये दरिया से पूछे ज़रा
क्यों तड़पती रहीं मछलियां देर तक
***

शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

1 comment:

  1. जनाब बहुत उम्दा ग़ज़ल मुबारकबाद
    जब मुहब्बत से उसने पुकारा हमें
    टिक सकी भी कहाँ तल्खियाँ देर तक
    आज़र

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।