डॉ. मालिनी गौतम की कविताएँ






खंजर

बरसों पहले
जो खंजर
तुमने उतारा था
सीने के आर-पार
वहाँ से रिसता है
लहू आज भी..
स्याह अंधेरी रातों में
चीख मारकर
बैठ जाती हूँ मैं
जब सनी होती है
मेरी सफेद चादर
खून से....
मेरी हथेली पर
उगा चाँद
नीचे गिरकर
हो जाता है चकनाचूर
और बिलखने लगते हैं
टुकड़े फर्श पर..
नीली रौशनी पर
पुत जाती है
दर्द की कालिख
 अब तो चाँद भी डरता है
मेरे नज़दीक आने से...
सुई-धागा लिये मैं
रात-रात भर
सीती रहती हूँ
फटे हुए जख्मों को,
या खुदा....रहम कर
कब तक धोती रहूँगीं मैं
लहू के दाग
इन सफेद चादरों से।
***
एक सोता मीठे पानी का

  तुम छल किसे रहे हो.?
मुझे या अपने आप को...?
दूर किससे भाग रहे हो...?
मुझसे या अपने आप से...?
क्या साबित करना चाहते हो
कि तुम्हें मेरी परवाह नहीं...?
मेरे होने न होने से
तुम्हे कोई सरोकार नहीं...?
तो क्यों मेरी पायल की
खनक सुनकर
तुम सतर्क हो जाते हो..
क्यों मौका मिलते ही
कनखियों से मुझे
देखना नहीं चूकते..
जब चोट मुझे लगती है
तो रंगत तुम्हारी फीकी पड़ जाती है..
जब मेरा ध्यान
तुम्हारी ओर नहीं होता
तुम गौर से पढ़ते रहते हो
मेरे जर्द हो चुके पीले चेहरे को..

इस तरह दूर रह-रहकर
क्या भुला पाओगे मुझे..
कहाँ-कहाँ से मिटा सकोगे
मेरे होने के निशानों को..
मैं तो नज्म बनकर
उतर चुकी हूँ
तुम्हारे जिस्म में
दर्द बनकर बहती हूँ
तुम्हारी नसों में
कतरा-कतरा काटकर क्या
मुझे अलग कर पाओगे...
मेरे साथ-साथ तुम भी तो
कटते चले जाओगे...
तो नज्म को
गुनगुना क्यों नहीं लेते..
इस बूँद-बूँद अहसास को
निचोड़कर अपने सीने में
जज्ब कर लो
शायद बरसों से जमें
खारे पानी के दाग
धुल जाएँ
और मीठे पानी का एक सोता
फूट निकले
तुम्हारे भीतर भी कहीं.....
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

6 Responses to डॉ. मालिनी गौतम की कविताएँ

  1. दर्द और द्वन्द से पीछा कब छूट पाता है ....पर खुशियों का दिया भी इन्हीं के बीच जलता है

    ReplyDelete
  2. डॉ. मालिनी गौतम जी,
    बहुत सुन्दर और भावपूर्ण कविता के लिए हार्दिक बधाई....

    ReplyDelete
  3. bahut hee achchhi rachna se rubroo hua hoon, itni sundar bhavbhivayki ke liye malini jee ko badhai.

    ReplyDelete
  4. सुन्दर ....
    भावपूर्ण कविता

    हार्दिक बधाई....

    ReplyDelete
  5. gahre bhav liye mohak kavitayen
    rachana

    ReplyDelete
  6. बहुत ही अच्छा लिखा है!

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.