डॉ. मालिनी गौतम की कविताएँ

डॉ.मालिनी गौतम अपने बारे में कहती हैं- परिचय में कुछ विशेष नहीं है।साहित्यकार पिता डॉ. ब्रह्मजीत गौतम के यहाँ सन् 1972 में जन्म हुआ। वर्तमान में गुजरात में ऑर्टस एवं कॉमर्स कॉलेज में अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हूँ। लिखने-पढ़्ने और कविताओं को गुनगुनानें का माहौल घर में बचपन से ही देखा।लेकिन कविता मुझसे लम्बे समय तक रूठी रही। काव्य लेखन की प्रक्रिया और मुझमें लम्बी आँख-मिचौली चली।
कविता मेरे लिये उस बारिश के समान है जो बरसने के बाद शीतलता देती है। पर बारिश के पहले की असह्य गर्मी,उमस,छटपटाहट और घुटन की वेदना को मैनें लम्बे अरसे तक महसूस किया है।पर आखिर एक दिन बादल खुल्कर बरसे और तब से आज तक बरसात का ये दौर अनवरत जारी है और कविता रूपी ये बूँदें मुझे हर मौसम में शीतलता पहुँचातीं हैं।
वीणा,अक्षरा,साक्क्षात्कार,भाषा,सार्थक,भाषा-सेतु,ताप्ती-लोक,हरिगंधा सहित लगभग सभी महत्वपूर्ण पत्रिकाओं में रचनाओं का नियमित प्रकाशन होता रहा है। एक अनुवादक भी हूँ। हिन्दी-गुजराती परस्पर अनुवाद भी नियमित प्रकाशित होता रहता है।
बस इतना ही चाहती हूँ कि मेरी कविताएं झरमर बरसात की तरह बरसें और अगर मेरे साथ-साथ औरों को भी शीतल करती हैं तो यही उनकी और मेरे कवि कर्म की सार्थकता है।

निशान

रिश्ते जुड़ते हैं
टूट जाते हैं।
संबंध बनते हैं,
बिगड़ जाते हैं।
पर हर संबंध, हर रिश्ता,
छोड़ जाता है
एक अमिट छाप हृदय पटल पर।
रिश्ता खत्म होने के बाद भी
उस छाप को मिटा पाना
संभव नहीं होता।
टूटे हुए संबंधों की
मार्मिकता तो देखो!
आदमी ता-उम्र
पीछे मुड़-मुड़ कर देखता रहता है
यही सोचकर कि
शायद टूटे हुए संबंधों में
अब भी कुछ जान बाकी है

और जब याद आती है
तब यही संबंध
कभी पतझड़ में
बसंत की शीतलता देते हैं
तो कभी बसंत में
पतझड़ की जलन देते हैं........
***

घोंसला

काँटेदार पेड़ पर लटकता
बया का घोंसला
कारीगरी और कलात्मकता का
सबसे श्रेष्ठ नमूना है।

आदमी भी तो जिंदगी भर
ऐसे ही एक सुन्दर घोंसले/घर के लिये
ताने-बानें बुनता रहता है
“घर”, “मेरा घर”,“प्यारा घर”!
घर शब्द ही मुँह में
मिश्री घुलने का आभास देता है
दिनभर की मेहनत के बाद
घर लौटने का अहसास
कुछ ऐसा जैसे
माँ बाहें फैलाए
अपनें बच्चे को बुला रही हो।
पर हर आदमी में बसता है
एक “जिप्सी”
जो उसे बार-बार उकसाता है
भटकने के लिये
तभी तो हर आदमी घर छोड़कर बाहर
निकलना चाहता है
घूमना चाहता है
पूरी दुनियाँ देखना चाहता है
अलग-अलग रोमांचक, आल्हादक अनुभव प्राप्त करना चाहता है।

पर जब भटकते-भटकते थक जाता है
तब याद आता है “घर”
घर में बसते आत्मीय स्वजन
उनका उष्मामय प्रेम
दरवाजे पर स्वागत करती हुई
स्नेहिल मुस्कान!
और तब आदमी के भीतर की
बया फुदकनें लगती है
क्योंकि हर आदमीं में
बसती है एक “बया”!
***

बदलते मौसम

अपने चारों तरफ उफनती भीड़ में
तलाश है मुझे उस लड़की की
जो हरदम करती थी
मौसमों का इंतज़ार।
बसंत आने के पहले
उसकी आँखों में
लहरानें लगते थे
सरसों और सूरजमुखी के पीले खेत,
सुर्ख फूलों के भार से लदके हुए
गुलमोहर के पेड़,
भाते थे उसे पीले,हल्दी और चम्पई रंग के दुपट्टे, बसंत के केसरिया दिन
और मोरपंखी शामें,
नईनवेली दुल्हन की झुकी हुई आँखों सा
अस्त होता लाल सूरज का गोला,
देर तक ढ़लती सांझ
और रातों को दामन में खिलते तारे।
पूरा के पूरा बसंत टपकता था
उसके अंग-अंग से।

गर्मी के दिनों में
सड़क के किनारे
किसी ठेले पर
बर्फ का गोला खाते समय
एक बच्चे सी चमकती थी उसकी आँखें,
उसके पहने हुए हल्के गुलाबी, आसमानी और सफेद रंग
के सूती सलवार-कुर्ते
पहुँचाते थे आँखों को ठंडक,
अच्छा लगता था उसे
शाम को छत की मुँडेर पर बैठकर
खट्टे आम की चटनी, पना और
मिस्सी रोटी खाना
और रात होते-होते
वह भी घुल जाती
हवा में घुली हुई जूही,
चमेली और रातरानी की खुशबू के साथ
फिर वह करने लगती
मानसून का इंतजार,
तेज बारिश में नहाना,
सड़क के गढ़्ढ़ों में भरे पानी में
छप-छप करना,
बारिश में भीगते हुए लॉंग-ड्राइव पर जाना
छोटे-छोटे झरनों और नालों से भरे
पहाडों पर चढ़ना,
उफनती नदी के किनारे घंटों बैठे रहना
और घर लौटकर
तेज अदरक के स्वाद वाली चाय पीना­

पर आज इतनें बरसों बाद
कहीं दिखाई नहीं देती वह लड़की,
गाँव की वह सूरत
खो गई है शायद
महानगर की चकाचौंध में,
गुम हो गई है इस भीड़ में,
शायद बंद है किसी
वातानुकूलित फ्लैट में,
जिसकी बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियों पर
डले हैं मोट-मोटे परदे,
परदों के इस पार किसी को
आने की इज़ाजत नहीं है,
और परदों के उस पार
मौसम कब आकर निकल जाते हैं
यह पता ही नहीं चलता
***
डॉ. मालिनी गौतम
मंगलज्योत सोसाइटी
संतरामपुर-३८९२६०
गुजरात

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

10 Responses to डॉ. मालिनी गौतम की कविताएँ

  1. रिश्ते जुड़ते हैं
    टूट जाते हैं.......
    मानवीय भावना का समावेश हुआ है| रिश्तों की परिपाटी का आंकलन बड़े सहज और सरल ढंग से हुआ है, जिसके चलते कविता अपनी अमित छाप छोडती हुई पाठक के हृदय पर असर डाल रही है...उक्त कविता पर मेरी शुभकामनाये स्वीकार करें.....

    ReplyDelete
  2. रिश्ते जुड़ते हैं
    टूट जाते हैं.......
    मानवीय भावना का समावेश हुआ है| रिश्तों की परिपाटी का आंकलन बड़े सहज और सरल ढंग से हुआ है, जिसके चलते कविता अपनी अमित छाप छोडती हुई पाठक के हृदय पर असर डाल रही है...उक्त कविता पर मेरी शुभकामनाये स्वीकार करें.....

    ReplyDelete
  3. रिश्ते जुड़ते हैं
    टूट जाते हैं.......
    मानवीय भावना का समावेश हुआ है| रिश्तों की परिपाटी का आंकलन बड़े सहज और सरल ढंग से हुआ है, जिसके चलते कविता अपनी अमित छाप छोडती हुई पाठक के हृदय पर असर डाल रही है...उक्त कविता पर मेरी शुभकामनाये स्वीकार करें.....

    ReplyDelete
  4. रिश्ते जुड़ते हैं
    टूट जाते हैं.......
    मानवीय भावना का समावेश हुआ है| रिश्तों की परिपाटी का आंकलन बड़े सहज और सरल ढंग से हुआ है, जिसके चलते कविता अपनी अमित छाप छोडती हुई पाठक के हृदय पर असर डाल रही है...उक्त कविता पर मेरी शुभकामनाये स्वीकार करें.....

    ReplyDelete
  5. परदों के इस पार किसी को
    आने की इज़ाजत नहीं है,
    और परदों के उस पार
    मौसम कब आकर निकल जाते हैं
    यह पता ही नहीं चलता
    बहुत सुन्दर, वास्तविकता के क़रीब हैं मालिनी जी की कविताएं. बधाई.

    ReplyDelete
  6. डॉ. मालिनी गौतम की रचनाओं के साथ 'आखर कलश' का नए रूप ने मन मोह लिया | श्री नरेन्द्र व्यास जी साहित्य के लिएँ अपनी कोशिश जी जान से कर रहे हैं | मैं तो कहूँगा कि हमारे संपादक मंडल में जो भी नई चर्चाएँ होती हैं, उसे मूर्तिमंत करने में श्री व्यास जी ने कभी मुड़कर नहीं देखा | साथ ही 'विश्वगाथा' को भी नया आयाम देने में वो सफल हैं | 'आखर कलश' के सभी पाठक जानते ही हैं मगर इस मेहनत और लगन से काम करने हौसला आपने ही बढाया है | हम आप सभी के शुक्रगुज़ार हैं और आपकी रचनाये-प्रतिक्रियाएं ही हमारी सांस हैं | धन्यवाद् |

    डॉ. मालिनी की रचनाएँ कितनी गहराई से उभरी सोच का उत्कृष्ट नमूना है ..!

    और जब याद आती है
    तब यही संबंध
    कभी पतझड़ में
    बसंत की शीतलता देते हैं
    तो कभी बसंत में
    पतझड़ की जलन देते हैं........

    - पंकज त्रिवेदी

    ReplyDelete
  7. मालती जी की कवितायें मानवीय मूल्यों से गहरे से जुडी हुयी हैं हर शब्द दिल को छूता हुया। धन्यवाद इन्हें पढवाने के लिये।

    ReplyDelete
  8. उन्होंने अपनी अंगुली जहाँ-जहाँ रखी ..... फ़ासिल्स बनते चले गए
    अब ज़रा भी हवा चलती है तो वे जी उठते हैं .........यह हवा उठती है डाक्टर मालिनी जी के अंतस में.....तो उनकी उंगलियाँ थरथराने लगती हैं ....लेखनी बेजान कागज़ पर कुछ तराशने सा लगती है .......हर क्षण के साथ कागज़ जीने लगते हैं ..........ओह! सारे फ़ासिल्स जी उठे और कविता बनकर छूने लगे हैं मुझे ...आपको .....सारी दुनिया को ....
    कमाल है डाक्टर साहिबा ! हर आदमी को स्पर्श करती हुयी कविता लिखती हैं आप ! सारी कविताओं ने स्पर्श ही नहीं किया बल्कि लिपट गयीं मेरे मन से .......हर कविता में अपने आप को पाया मैंने ......आपका लेखन सार्थक है .......आपको सादर प्रणाम !

    ReplyDelete
  9. उन्होंने अपनी अंगुली जहाँ-जहाँ रखी ..... फ़ासिल्स बनते चले गए
    अब ज़रा भी हवा चलती है तो वे जी उठते हैं .........यह हवा उठती है डाक्टर मालिनी जी के अंतस में.....तो उनकी उंगलियाँ थरथराने लगती हैं ....लेखनी बेजान कागज़ पर कुछ तराशने सा लगती है .......हर क्षण के साथ कागज़ जीने लगते हैं ..........ओह! सारे फ़ासिल्स जी उठे और कविता बनकर छूने लगे हैं मुझे ...आपको .....सारी दुनिया को ....
    कमाल है डाक्टर साहिबा ! हर आदमी को स्पर्श करती हुयी कविता लिखती हैं आप ! सारी कविताओं ने स्पर्श ही नहीं किया बल्कि लिपट गयीं मेरे मन से .......हर कविता में अपने आप को पाया मैंने ......आपका लेखन सार्थक है .......आपको सादर प्रणाम !

    ReplyDelete
  10. डॉक्टर कौशलेन्द्र जी, मेरी कविताओं में आप अपने आप को देख सके,यह जानकर सुखद अनुभूति हुई..........मैं नि:शब्द हूँ..........।

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.