अरुण देव की दो कविताएँ

रचनाकार परिचय
नाम- अरुण देव
जन्म तिथि- १६ फरवरी, १९७२
जन्म स्थान- कुशीनगर (उ.प्र.)
शिक्षा- M.Phil,Ph.D from JNU (New Delhi).... UGC की फेलोशिप के अंतर्गत मोहन राकेश और आचार्य महावीरप्रसाद द्दिवेदी पर शोध कार्य......
सृजन- क्या तो समय (कविता-संग्रह) 2004 भारतीय ज्ञानपीठ,नई दिल्ली...... कुछ आलोचनात्मक लेख......... संस्कृति,उपनिवेश और हिंदी आलोचना बहुवचन-८...... राष्ट्र की अवधारणा,भारत का अतीत और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र,बहुवचन-11,........उपनिवेश और हिंदी का स्वरूप,बहुवचन -२५ ......Mahatma Gandi international Hindi University,Verdha....... हिंदी नवरत्न..संवेद-जनवरी २०१० दिल्ली....
१. विस्मरण

कब तक चमकती रहेगी मेरी स्मृति की वह पगडंडी
जहाँ से तुम चली गयीं कुहरे में
जहाँ से मैं लौट आया अँधेरे में

कितनी लम्बी है तुम्हारी यादों की उम्र
कि कोई पत्ता टूट कर गिरे और काँप न जाएँ तुम्हारी आँखें
और न निकालने लगू मैं अपनी आँख से तिनका

कि कोई एक वाक्य तुम्हारे संदर्भ के बिना
अपने अर्थ तक पहुंच जाए
कि जब कहूँ आज कुछ अच्छा नहीं लग रहा
तो सिर्फ इसका इतना ही मतलब हो

क्या कभी उलझते हैं मेरी यादों के धागे
तुम्हारी सलाईओं में भी

विस्मरण की धूल से कभी ढक जाऊंगा मैं
ढक जाओगी तुम

क्या मद्धिम पड़ जायेगा वह सुर
जिसमें कभी साझा थे हमारे कंठ

वो चिन्हित किए गये गद्य-पद्य
क्या खो देंगे अपना अर्थ

तुम्हारे सुनाये लतीफों की वह हंसी
क्या बुझ जायेगी .

चाय का वह भरा प्याला लिए खड़ा हूँ मैं तबसे
उठ रही अब भी उससे भाप
***

२. कुफ्र

मैं प्रेम करना चाहता था ईश्वर से
बिना डरे बिना झुके
पर इसका कोई वैध तरीका स्थापित ग्रंथो में नहीं था

वहाँ भक्ति के दिशा–निर्देश थे
लगभग दास्य जैसे
जिन पर रहती है मालिक की नजर

मेरे अंदर का खालीपन मुझे उकसाता
उसकी महिमा का आकर्षण मुझे खींचता
जब जब घिरता अँधेरे में उसकी याद आती आदतन
मैं समर्पित होना चाहता था
अपने को मिटाकर एकाकार हो जाना चाहता था
पर यह तो अपने को सौंप देना था किसी धर्माधिकारी के हाथों में

मैंने कुछ अवतारों पर श्रद्धा रखनी चाही
कृष्ण मुझे आकर्षित करते थे
उनमें कुशल राजनीतिज्ञ और आदर्श प्रेमी का अद्भुत मेल था
पर जब भी मैं सोचता
भीम द्वारा दुर्योधन के टांग चीरने का वह दृश्य मुझे दिखता
पार्श्व में मंद –मंद मुस्करा रहे होते कृष्ण
मुझे यह क्रूर और कपटपूर्ण लगता था

उस अकेले निराकार तक पहुचने का रास्ता
किसी पैगम्बर से होकर जाता था जिसकी कोई-न-कोई किताब थी
यह ईश्वर के गुप्त छापेखाने से निकली थी
जो अक्सर दयालु और सर्वशक्तिमान बताया जाता था
और जिसके पहले संस्करण की सिर्फ पहली प्रति मिलती थी
इसका कभी कोई संशोधित संस्करण नहीं निकलना था
शायद ईश्वर के पास कुछ कहने के लिए रह नहीं गया था
या उसकी आवाज़ लोगों ने सुननी बंद कर दी थी

उससे डरा जा सकता था या डरे-डरे समर्पित हुआ जा सकता था

अप्सराओं से भरे उस स्वर्ग के बारे में जब भी सोचता
मुझे दीखते धर्म-युद्धों में गिरते हुए शव

अपने श्रम के अतिरिक्त क्या चाहिए मुझे ?

हिंसा और अन्याय के इस विशाल साम्राज्य में
जैसे वह एक आदिम लत हो


मठ और महंतो से परे
उस ईश्वर से प्रेम करने का क्या कोई रास्ता है
और क्या उसकी जरूरत भी है
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

8 Responses to अरुण देव की दो कविताएँ

  1. अरुण देव जी की दोनों रचनाएं अच्छी लगीं.

    ReplyDelete
  2. कब तक चमकती रहेगी मेरी यादों की वो पगडंडी ,
    जहां से तुम चली गयीं कोहरे में
    और मैं लौट आया अँधेरे में ..........
    क्या कभी उलझते हैं मेरी यादों के धागे तुम्हारी सलाइयों में ......
    सबसे पहले मेरी बधाई नरेन्द्र व्यास जी को इस सुंदर रचना के लिए ....
    प्रशंसा किये बिना न रह सकी ....
    बहुत सुन्दर ...अरुण देव कब तक चमकती रहेगी मेरी यादों की वो पगडंडी ,
    जहां से तुम चली गयीं कोहरे में
    और मैं लौट आया अँधेरे में ..........
    क्या कभी उलझते हैं मेरी यादों के धागे तुम्हारी सलाइयों में ......
    सबसे पहले मेरी बधाई नरेन्द्र व्यास जी को इस सुंदर रचना के लिए ....
    प्रशंसा किये बिना न रह सकी ....
    बहुत सुन्दर ...अरुण देव जी

    ReplyDelete
  3. मैंने कुछ अवतारों पर श्रद्धा रखनी चाही
    कृष्ण मुझे आकर्षित करते थे
    उनमें कुशल राजनीतिज्ञ और आदर्श प्रेमी का अद्भुत मेल था
    पर जब भी मैं सोचता
    भीम द्वारा दुर्योधन के टांग चीरने का वह दृश्य मुझे दिखता
    पार्श्व में मंद –मंद मुस्करा रहे होते कृष्ण
    मुझे यह क्रूर और कपटपूर्ण लगता था ....
    ye panktiyan kitni uddaat hain ..

    आपकी दोनों कविताएँ पढ़ीं ... कुफ्र विशेष पसंद आई ..डर-डर कर समर्पित होना ... जैसे घन पर चोट हो .. आपको बहुत-बहुत बधाई .... इसी तरह आपकी कविताएँ पढ़ने को मिलती रहें .

    ReplyDelete
  4. मठ और महंतो से परे
    उस ईश्वर से प्रेम करने का क्या कोई रास्ता है
    और क्या उसकी जरूरत भी है

    आज के हर मानव को यह सवाल अपने आप से पूछना चाहिए।
    एक मानव जो स्‍वभाव से कवि भी है वह अपनी बात इसी छटपटाहट के साथ अभिव्‍यक्‍त करेगा,जैसे अरूणदेव कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  5. अरुणजी की दोनों कविताएँ कथ्य ,शिल्प में गहरे तक प्रभावित करती है .

    ReplyDelete
  6. मठ और महंतो से परे
    उस ईश्वर से प्रेम करने का क्या कोई रास्ता है
    और क्या उसकी जरूरत भी है!
    सही प्रश्‍न है, जिसका उत्‍तर देने वाले को ये भी सोचना होगा कि प्रेम की जरूरत ईश्‍वर को है या स्‍वयं उसे, और यह प्रेम परिभाषित किस रूप में होगा।

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर रचनाये हॆ .

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.