चैन सिंह शेखावत की रचनाएं
















1. 
नयन हो गए आज फिर सजल ।
याद वो आने लगे प्रतिपल ।

टूट के बरसा अबके सावन
सहमा-सिहरा घर का आँगन
हाल ये उनसे कह दे मन

हरिया गयी है पीर चंचल
याद वो आने लगे प्रतिपल।

प्राण वेदना विकल सघन सी
पली बढ़ी फैली है वन सी
विगत कथाएँ छाई घन सी

कठिन है कोई जाए बहल
याद वो आने लगे प्रतिपल।

2.
प्रेम जागा भोर-सा
मिट चले सारे अँधेरे ।


बौराए बन फागुन - से
मदमस्त मेरे
स्वप्न - कुञ्ज
गले - पिघले प्रतिपल
ऊष्ण श्वासों से
पाषाणी - पुंज

नशा साँझ का
खुमार बन चढ़ा सवेरे ।
प्रेम जागा भोर - सा
मिट चले सारे अँधेरे ।

मेरे आँगन चुपके - चुपके
खुसर-फुसर तुलसी लहराए
आहट उनकी सुन
मन की चिरिया पर फहराए

रूप ने उनके
डाले हृदय में डेरे ।
प्रेम जागा भोर - सा
मिट चले सारे अँधेरे ।
3.जीवन से अभिराम छिन रहे हैं।
मुझ से मेरे राम छिन रहे हैं।

प्रेम पगे हैं जिनसे जन मन
गोकुल वृंदा श्याम छिन रहे हैं।

भूलूं स्वयं को अपने घर में
घर के सारे काम छिन रहे हैं।

बाजारों की चमक दमक में
तीरथ गंगा धाम छिन रहे हैं।

रोम-रोम में रमने वाले
हे! मेरे भगवान् छिन रहे हैं.
************* 


चैन सिंह शेखावत
व्याख्याता(हिंदी)
रा.उ.मा.वि.,समेजा
जिला-श्रीगंगानगर (राज.)

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

6 Responses to चैन सिंह शेखावत की रचनाएं

  1. namaskaar...
    narendra vyas ji ne aapke blog par bheja...
    padh ka bahut hee cahha laga shekhaawat ji...
    aise hee likhte rahiye..

    ReplyDelete
  2. WAH SA CHAIN SINGH JI SHEKHAWAT ! JORDAR LIKHI KAVITAYEN !LAGE RAHO!! AAKASHWANI PAR BHI AAPKI KAVITAYEN ASARDAR THIN ! BADHAAI HO !

    ReplyDelete
  3. AAPKA SCHOOL SAMEJA HAI YA SAMEJA KOTHI ? Dr.MANGAT BADAL JI SE BHI MILNA HOTA HOGA !UN SE GEET-KAVITAYEN -PARICHY-PHOTO LE KAR AAKHAR KALASH KO BHEJO ! KABHI SHRI KARANPUR BHI JA AAO ! WAHAN SHRI JANAK RAJ JI PAREEK SE MILO ! UNKI RACHNAYEN YAHAN JAROOR BHEJO ! YE BAHUT BADA KAM HO JAYEGA !

    ReplyDelete
  4. भूलूं स्वयं को अपने घर में
    घर के सारे काम छिन रहे हैं।

    बहुत अच्छी भावनाएं और उतने अच्छे ही शब्द. कागद जी ने अच्छे सुझाव दिए हैं. हो सके तो अमल करियेगा.
    -prithvi

    ReplyDelete
  5. TIPPANIYAN BHI AAJ KAL "APNE AADMI" KE LIYE HO RAHI HAIN. AB DEKHO YE NAYA KAVI HAI OR ISKA SAMPARK BAHUT KAM HAI TO TIPPANIYAN BHI KAM AAI HAIN ! KAMAL HAI !!
    KYA HOGA IS JAGAT KA ?

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्‍छे गीत हैं और गीतिका भी।
    @ओम पुरोहित 'कागद' जी
    आपका कहना काफी हद तक ठीक है कि टिप्‍पणियॉं भी आदान-प्रदान का विषय हो गयी हैं, यही दु:खद सत्‍य है लेकिन कुछ समस्‍यायें और भी हैं। अगर इस ब्‍लॉग पर एक दिन में एक ही रचना लगे (और वह भी छोटी) तो आप पायेंगे कि पाठक संख्‍या बढ़ रही है। वस्‍तुत: किसी ब्‍लॉग पर रोज चार-पॉंच रचनायें लगना भारी पड़ जाता है पाठकों के लिये। प्रवृत्ति सीमित और सटीक वाचन की है। छोटी और सार्थक रचनायें लगें तो लोग पढ़ेंगे वरना बिना पढ़े टिप्‍पणी दे भी गये तो अर्थहीन है।

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.