डॉ. नन्‍दकिशोर आचार्य की पाँच कविताएँ

नन्‍दकिशोर आचार्य
रचनाकार परिचय 
श्री नन्‍दकिशोर आचार्य का जन्‍म 31 अगस्‍त, 1945 को बीकानेर में जन्‍मे अनेक विधाओं में सृजनशील श्री आचार्य को मीरा पुरस्‍कार, बिहारी पुरस्‍कार, भुवलेश्‍वर पुरस्‍कार, राजस्‍थान संगीत नाटक अकादमी एवं भुवालका जनकल्‍याण ट्रस्ट द्वारा सम्‍मानित किया गया है। महात्‍मा गाँधी अंतर्राष्ट्री हिन्‍दी विश्वविद्याल, वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ में अतिथि लेखक रहे हैं । 
       अज्ञेय जी द्वारा सम्‍पादित चौथा सप्‍तक के कवि नन्‍दकिशोर आचार्य के जल है जहां, शब्‍द भूले हुए, वह एक समुद्र था, आती है जैसे  मृत्यु, कविता में नहीं है जो, रेत राग तथा अन्‍य होते हुए काव्‍य-संग्रह प्रकाशित हैं । रचना का सच, सर्जक का मन,अनुभव का भव, अज्ञेय की काव्‍य-तिर्तीर्ष, साहित्‍य का स्‍वभाव तथा साहित्‍य का अध्‍यात्‍म जैसी साहित्‍यालोचना की कृतियों के साथ-साथ आचार्य देहान्‍तर, पागलघर और गुलाम बादशाह जैस नाट्य-संग्रहों के लिये भी चर्चित रहे हैं । जापानी जेन कवि रियोकान के काव्‍यानुवाद सुनते हुए बारिश के अतिरिक्‍त आचार्य ने जोसेफ ब्रॉदस्‍की, ब्‍लादिमिर होलन, लोर्का तथा आधुनिक अरबी कविताओं का भी हिन्‍दी रूपान्‍तरण किया है । एम.एन. राय के न्‍यू ह्यूमनिज्म (नवमानवाद) तथा साइंस एण्‍ड फिलासफि (विज्ञान और दर्शन) का भी हिन्‍दी अनुवाद उन्‍होंने किया है ।
       रचनात्‍मक लेखन के साथ-साथ्‍ा नन्‍दकिशोर आचार्य को अपने चिन्‍तनात्‍मक ग्रन्‍थों के लिए भी जाना जाता है । कल्‍चरल पॉलिटी ऑफ हिन्‍दूज और दि पॉलिटी इन शुक्रिनीतिसार (शोध), संस्कृति का व्‍याकरण, परम्‍परा और परिवर्तन(समाज- दर्शन), आधुनिक विचार और शिक्षा (शिक्ष-दर्शन), मानवाधिकार के तकाजे, संस्कृति की सामाजिकी तथा सत्‍याग्रह की संस्कृति के साथ  गाँधी-चिन्‍तन पर केन्द्रित उन की पुस्‍तक सभ्‍यता का विकल्‍प ने हिन्‍दी बौद्धिक जगत का विशेष ध्‍यान आकर्षित किया है ।
****************************************************************
सर्वनाम वह
कितनी सारी कलियों में
खिलता है सूनापन
कितनी सारी पांखों में
भरता उडान
कितने सारे नक्षत्रों में
होता भासित
कितने सारे सौर-मण्‍डलों में
करता अपनी परिक्रमा


न होना
कितने सारे होने को
करता सम्‍भव
कितने सारे जीवन में
जीती है मृत्यु
कितनी सारी संज्ञाओं में
ज्ञापित है सर्वनाम
वह ।
*******

नहीं हो पाया
एक कविता सुनायी 
पानी ने चुपके-से
धरती को 
सूरज ने सुन लिया 
उस को 
हो गया दृश्य उस का 


हवा भी कहां कम थी 
खुशबू हो गई 
छू कर 


लय हो गया प्रकाश 
गा क उसे 


एक मैं ही न दे पाया 
उसे खुद को 
नहीं हो पाया 
अपना आप ।
******* 


जीवन की तस्‍वीर 
एक तस्‍वीर जीवन की बनानी है- 
मृत्यु के अंकन बिना 
वह पूरी कैसे हो ?


मृत्यु और जीवन-एक साथ दोनों ।
कैसे बने यह तस्‍वीर ?
बराबर जीना होगा वह 
या बार-बार मरना ?

आँक दूँ पुनर्जन्‍म क्‍या ?
उस के लिये पर 
उचनी होगी आत्‍मा : 
उस का रूप और संसरण 
यह तो तभी होगा पर 
जब तुम-जो संसार हो मेरा- 
खोजने दो मुझको 
अपने में 
अपना आप- 
और उसके सब नव-रूप 
तुम्‍हारे ही कारण जो
बने रहते हैं ।
******* 


आवाज देनी है 
मृत्यु से की होती
इतनी मैंने प्रार्थना 
वह भी बख्‍श देती मुझे


तुम्‍हें तो बस मुझ को 
आवाज देनी है 
मेरे जिलाने केलिये ।
******* 


वही जल 
दर्पन डराता है मुझे 
सँवारूँ कितना भी खुद को 
दिख जाता है 
अपनी आँखों का मैल

देखता रहूंगा बस तुम्‍हें 
देख कर मुझे 
भर आती हैं जो 
तुम्‍हारी आँखें-
वही जल धो दे शायद उसका ।
**********************

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

25 Responses to डॉ. नन्‍दकिशोर आचार्य की पाँच कविताएँ

  1. aaj akhar kalash chha gaya.wah!aakhar kalash ke
    sampadkon ne aaj kitna bada teer mar liya iska ehsas shayad unhen nahin hai.aadrniy nandkishor ji acharya ki kavitayen aapke blog par lag bhar jane se aapka blog kirtvan ho gaya.aaj samucha sahitya jagat aapka blog dekhega.
    BADHAI HO !
    acharya ji ki tamam kavitayen chintan pradhan hain.main to inko padh kar romanchit hun.in par koi tippani karna mere bute se bahar hai.unhen naman!aapko sahuwad!

    ReplyDelete
  2. आभार...
    आचार्य जी की कविताओं के लिए...

    कविताओं में बुजुर्गीयत का दर्शन बखूबी परिलक्षित हो रहा है...

    ReplyDelete
  3. NAND KISHORE ACHARYA HAMARE SAMAY KE MAHATVAPOORN KAVIYON ME SE HAIN. PADHVANE KA ABHAR

    ReplyDelete
  4. i have read all five poem of Dr. Nandkishor acharyay,
    all poems have sence of life and soul and he is trying to communicate a relation in life and soul by his inner sound with text tool.
    thanks if you have share with me this creative and meaning full poem of Dr. Nand Kishor ji.
    regards
    yogendra kumar purohit
    M.F.A.
    BIKANER,INDIA

    ReplyDelete
  5. कुछ अच्छी कवितायेँ पढ़ने का सौभाग्य मिला. मेरी शुभकामनाएं. प्रेमचंद सहजवाला

    ReplyDelete
  6. ACHCHHEE KAVITAAON KE LIYE BADHAAEE AUR
    SHUBH KAMNA.

    ReplyDelete
  7. आभार ...
    इतनी अच्छी कविता पढ़ने का मौका दिया आपने ..

    ReplyDelete
  8. जीवन दर्शन का बोध कराती हर रचना रोमांचित कर गयी………………इतने महान शख्सियत की रचनायें पढवाने के लिये आभार्।

    ReplyDelete
  9. Nandkishor Aacharay ki kavitayen prakashit kar pane ki uplabdhi ke liye sampadkon ko badhai...

    ReplyDelete
  10. श्री नन्‍दकिशोर आचार्य जी की समीक्षाएं पढ़ी है अत्यंत गूढ़ बात लिखने में सिद्धहस्त हैं.

    कवितायें भी चिंतन मांगती है

    ReplyDelete
  11. जीवन की बानगियों को अपनी अद्भुतता में उकेरतीं एक से एक बढ़कर एक ग्‍यारह होती कविताएं। जितनी बार पढ़ें उतनी बार अर्थ नये बतलायें। चिंतन को नये आयाम दें, विचारों को नये सोपान दें।

    ReplyDelete
  12. मैं अभी इतना ज्ञानी नहीं कि आदरजोग आचार्य जी की कविताओं पर टिप्‍पणी करूं हां, गर्व की अनुभूति हो रही है, धन्‍यवाद आखरकलश

    ReplyDelete
  13. बहुत जबरदस्त अभिव्यक्ति जीवन दर्शन को समझती सभी रचनाएँ अच्छी लगीं
    आभार

    ReplyDelete
  14. आभार ...
    इतनी अच्छी कविता पढ़ने का मौका दिया आपने ..

    ReplyDelete
  15. mratyu ke ankan bina kese poori ho jivan ki tasveer .........chintan sheel rachnaye hai shabdo ki rachna gagar mai sagar jese hai ,aapko pahli baar padne ka avasar mila ,per pad ker swyam ko dhany samjh rahi hu ........aabhar

    ReplyDelete
  16. दार्शनिक प्रश्‍नों और मानव प्रकृति के संबंधों को लेकर बहुत विशिष्‍ट हैं आचार्य जी की कविताएं।

    ReplyDelete
  17. Jiwan darshan se sarobaar rachnayne padhkar bahut achha laga..... Behtreen prastuti ke liye dhanyavaad.

    ReplyDelete
  18. बहुत ही सुन्दर सर ...

    ReplyDelete
  19. janab nand kishor aachariye sahab jese azeem shkhshiyat ki kavitayein padhne ka moqa mila aakharkalash ka shukariya

    ReplyDelete
  20. बहुत ही बेहतरीन रचनाएँ हैं ! नन्द किशोर आचार्य जी की रचनाएँ मैंने शायद समकालीन भारतीय साहित्य में भी पढ़ी थी!

    ReplyDelete
  21. Excellent Aakharkalash
    shrimaan nand kishor aachariye sahab ki kavitayein padhne ka moka mila.
    Thankes Again Aakharkalash

    ReplyDelete
  22. Akhar kalash main Nand kishore ji ki kavita padhkar sukhad anubhuti hui.

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.