श्याम कोरी 'उदय' की कविता - चांदी के सिक्के

रचनाकार परिचय
नाम: श्याम कोरी 'उदय'
जन्म: उदयपुर, जिला - विदिशा ( मध्यप्रदेश )
शिक्षा:
स्नातक, रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर ( छत्तीसगढ )
वर्तमान: बिलासपुर ( छत्तीसगढ )

*************************************

दोस्तो क्यों परेशान होते हो,
क्यों हैरान होते हो,
चांदी के चंद सिक्कों के लिए,
ज़रा सोचो,
चांदी के सिक्कों का करोगे क्या,
क्या इन सिक्कों को
आंखो पर रखने से नींद आ जाएगी,
या फिर इनसे,
रात की करवटें रुक जायेंगी,

और तो और, कोई बतायेगा,
कि इन सिक्कों को देख कर,
क्या ‘यमदूत’ डर कर लौट जायेंगे,
या फिर, इन सिक्कों पर बैठ कर,
तुम स्वर्ग चले जाओगे,
या इन्हें जेब में रख कर,
अजर-अमर हो जाओगे,

अगर तुम सोचते हो,
ऐसा कुछ हो सकता है,
तो चांदी के सिक्के अच्छे हैं,
और तुम्हारी इनके लिए
मारामारी अच्छी है,

अगर ऐसा कुछ न हो सके,
तो तुम से तो,
तुम्हारे चांदी के सिक्के अच्छे हैं,
तुम रहो, या न रहो,
ये सिक्के तो रहेंगे,
न तो तुम्हारे अपने
और न ही ये सिक्के,
तुम्हें कभी याद करेंगे,

अगर ऐसा हुआ या होगा!
फिर ज़रा सोचो,
क्यों परेशान होते हो,
चांदी के चंद सिक्कों के लिए,

अगर होना ही है परेशान,
रहना ही है जीवन भर हलाकान्,
तो उन कदमों के लिए हो,
जो कदम उठें तो,
पर उठ कर कदम न रहें,
बन जायें रास्ते,
सदा के लिए, सदियोँ के लिये,
न सिर्फ तुम्हारे लिए,
न सिर्फ हमारे लिए..........।

*************
- श्याम कोरी 'उदय' 
ब्लाग - www.kaduvasach.blogspot.com

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

8 Responses to श्याम कोरी 'उदय' की कविता - चांदी के सिक्के

  1. लगी हुई है सारी दुनिया चॉंदी के सिक्‍कों के पीछे,
    सरपट सरपट दौड़ रहे पर हरदम ही ये रहते पीछे।
    श्‍याम जी अच्‍छी बात लाये हैं।

    ReplyDelete
  2. अगर होना ही है परेशान,
    रहना ही है जीवन भर हलाकान्,
    तो उन कदमों के लिए हो,
    जो कदम उठें तो,
    पर उठ कर कदम न रहें,
    बन जायें रास्ते,
    सदा के लिए, सदियोँ के लिये,
    न सिर्फ तुम्हारे लिए,
    न सिर्फ हमारे लिए..........।
    Badihi sashakt rachana hai..

    ReplyDelete
  3. सुन्दर अभिव्यक्ति है,धन्यवाद श्यामजी।

    ReplyDelete
  4. रहना ही है जीवन भर हलाकान्,
    तो उन कदमों के लिए हो,
    जो कदम उठें तो,
    पर उठ कर कदम न रहें,
    बन जायें रास्ते,
    सदा के लिए, सदियोँ के लिये,

    सुंदर अभिव्यक्ति श्याम भाई

    ReplyDelete
  5. सुनील जी व नरेन्द्र जी आप दोनों का धन्यवाद ...साथ ही साथ ढेर सारी शुभकामनाएं की आप दोनों इसी मंच से शीघ्र ही "किंग मेकर" बन कर उभरें... बहुत बहुत बधाई!!!

    ReplyDelete
  6. "जो कदम उठें तो,
    पर उठ कर कदम न रहें,
    बन जायें रास्ते..."

    बहुत सुन्दर!
    --अशोक लव

    ReplyDelete
  7. shyamm ji aapka naxalvaad par lekh padha tha.. lekin aap kavita aur bhi achhi likhte hain... sunder aur saarthak kavita

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.