डॉ. मदन गोपाल लड्ढा की कविताएँ















मदन गोपाल लढ़ा की राजस्थानी कविताएं

भाषा
खेत के रास्ते
मैंने सुनीं
ग्वाले के बांसुरी

बांसुरी से याद आई
कान्हा की बांसुरी

बांसुरी की भाषा को
मान्यता की नहीं जरूरत
राग-रंग, हर्ष और दुख की
होती सदैव एक ही भाषा.

बच्चे भगवान होते हैं!

बच्चा अनजान होता है
रीत-कायदा
कब जाने!

बच्चा नासमझ होता हैं
दुनियादारी
क्या समझे!

बच्चे नादान होते हैं!
बच्चे भगवान होते हैं

मन्नत
मैंने मांगा
सांवरे से
केवल और केवल
तुमको
तुम्हारे बहाने
सांवरे ने
सौंप दी मुझे
सारी दुनिया
सचमुच
अब मुझे
तुम्हारी तरह
अच्छी लगती है
यह दुनिया.

पाठशाला
तीस वर्ष पुरानी
दीवारें भी
पढी-लिखी है यहां
कान पक गए
अ अनार
आ आम की टेर सुनते
सातवें सुर में
वर्णमाला का बोलना
मंत्रों से करता है होड़.
यह पाठशाला
कैसे कम है
किसी मंदिर से ?

मेरा घर
दीवार से सटाकर रक्खी है
पुरानी चारपाई
झूले खाती मेज पर
लगा है किताबों का ढ़ेर
दीवारों पर लटक रहे हैं
नए-पुराने कलैंडर
आले में पड़ा है रेडियो
खूंटियो पर टंगे है कपड़े.

परंतु
आठ बाई दस फ़ुट का
मेरा यह कमरा
साधारण तो नहीं है
ब्रह्मा होने की
मेरी ख्वाहिशों का
साखी है.

इसकी आबो-हवा में
पसरी हुई है
कई अनलिखी
कालजयी कविताएं
जो मुझे तलाश रही हैं.
**************
अनुवाद- स्वयं कवि द्वारा
संपर्क-१४४, लढ़ा निवास, महाजन, बीकानेर, राजस्थान (भारत)
madanrajasthani@gmail.com



Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

11 Responses to डॉ. मदन गोपाल लड्ढा की कविताएँ

  1. बहुत सुंदर ,विशेषतया ’पाठशाला’ बहुत उम्दा ,सच पाठशाला किसी मंदिर से कम नहीं होती

    ReplyDelete
  2. भाई जुगलजोड़ी जी,
    नमो है थानै अर थारै ब्लाग नै!
    20रै ऐड़ गेड़ टीप भेज दी पण लागै पूगी एक ई कोनी का फेर थारी कूटळै आळी छाबड़ती मेँ गई परी।लूंठी दीखै थां आळी कूटळा छाबड़ती?

    ReplyDelete
  3. थारी शानदार अर ज्यानदार राजस्थानी कवितावां रो उल्थो बांच,र जीव सोरो होयो!कई बार टीप भेजी पण ब्लागड़ै आळी जुगलजोड़ी कोई भिचकी घाल दी।खैर! बधाई!

    ReplyDelete
  4. Bacche Bhagwan hote hain....Jaisi Man ko choo lene wali kavitaon ke liye chote bhaee Dr.Madan Laddha ka abhar. Deendayal Sharma

    ReplyDelete
  5. मुझे 'आखर कलश' का अम्बेसडर नियुक्त कर दो!
    *सुझाव/निवेदन/आग्रह:-
    1.रचनाओँ के चयन हेतु एक टीम गठित करेँ।
    2 .हर राज्य व ज़िलोँ मे अपने प्रतिनिधि बनाओ जिनके माध्यम से चयनित व बेहतरीन रचनाएं आएं।
    3.संक्षिप्त पुस्तक समीक्षा भी देँ। प्रेषित समीक्षा न प्रकाशित करेँ बल्कि अपने स्तर पर समीक्षा करवाएं। इष हेतु पुस्तक की दो प्रति मंगवाएं।एक प्रति आती है तो पुस्तक का विवरण फोटो सहित प्रकाशित करेँ
    4.रचनाकारोँ का आडियो/वीडियो भी लगाएं
    5 .रचनाओँ के साथ रेखा चित्र/पेँटिँग/कोलाज/फोटो भी लगाएं।इस से रचनाओँ की संवेदनाएं अधिक मुखरित होंगी साथ ही चित्रकारोँ को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
    *KAGAD

    ReplyDelete
  6. इसकी आबो-हवा में
    पसरी हुई है
    कई अनलिखी
    कालजयी कविताएं
    जो मुझे तलाश रही हैं.

    prabhavshali panktiyaan .....!!

    ReplyDelete
  7. सुबै 6 बज्यां लाग्यो हो सेँडण नै।ताबै ई नी आवै ही।छेकड़ म्हारी ई तकनीकी गळती लाधी पण ओळमो थां माथै धर दियो।अब ओळमो खत्म ! म्हैँ तो राजी हूं अर थां नै कर लेस्यूं।भलो-क!

    ReplyDelete
  8. Bhai Madan gopal ladha ji.
    NAMESKAR
    Aap ki mulyam si Dil se likhi kavitaye pdhi.bhut hi payri si legi.mannet, pathshala.or ghar.teeno kavityo mai bhut hi achha proyeg h.kavita woh hi achhi legti jo Aam pathek k liye likhi jaye.Aap n saral or shej rachana di h.khubsurat or mithi kavita k liye Aap ko sadhui-bad.
    NARESH MEHAN

    ReplyDelete
  9. राजस्थानी से हिंदी में सुंदर अनुवाद के लिए बधाई ।

    ReplyDelete
  10. sundar rachanaae, hardik bdhai
    rajuram sharma

    ReplyDelete
  11. नमस्‍कार गूस्रूजी आपकी कविताऐं अतिव सून्‍दर एवं र‍मणीय हैंा
    मूझे आपका आखर कलश बहूत अच्‍छा लगा
    इसके लिए मेरे और मेरे परिवार की तरुफ से हार्दिक धन्‍यवाद

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.