शशि पाधा और रचना श्रीवास्तव की कविताएँ

- शशि पाधा

अदृश्य


कौन तुम चन्दन से भीगे
साँसों में राम जाते हो ?
कौन तुम मन वीणा के
सोये तार जगाते हो ?
कौन तुम ?


धरती जब भी पुलकित होती
कर तेरे ने छुया होगा
पुष्प पाँखुरी जब भी खिलती
अधर तेरे ने चूमा होगा
वायु की मीठी सिहरन में
क्या तुम ही मिलने आते हो ?
कौन तुम ओस कणों में
मोती सा मुस्काते हो ?
कौन तुम ?


मन दर्पण में झाँक के देखूँ
तेरा ही तो रूप सजा है
नयन ताल में झिलमिल करता
तेरा ही प्रतिबिम्ब जड़ा है
मेरा यह एकाकी मन
क्या तुम ही आ बहलाते हो ?
कौन तुम रातों के प्रहरी
जुगनू सा जल जाते हो ?
कौन तुम ?


रँग तेरे की चुनरी प्रियतम
बारम्बार रँगाई मैंने
पथ मेरा तू भूल न जाए
नयन -ज्योत जलाई मैंने
कभी कभी द्वारे पे आ, क्या-
तुम ही लौट के जाते जो ?
कौन तुम अवचेतन मन में
स्पंदन बन कुछ गाते हो ?
कौन तुम ?


ऐसे तुम को बांधु मैं
इस बार जो आओ, लौट न पायो
बंद करूँ मैं नयन झरोखे
चाह कर भी तुम खोल न पायो
अनजानी सी इक मूरत बन
क्या तुम ही मुझे सताते हो ?
कौन तुम पलकों में सिमटे
सपने से सज जाते हो ?
कौन तुम ?????

*******


- रचना श्रीवास्तव

1. मेरे चहुँ ओर छाया कुछ कोहरा सा है



हथेलियों पर थिरकता है
पलकों की झालर से लिपटता है
क्षितिज जी बूंदों में भीग के
स्वयं से स्वयं में सिमटता है
ह्रदय के दर्पण में सोया जो एक चेहरा सा है
मेरे चहुँ ओर छाया कुछ कोहरा सा है
शब्द ताखे पर सोयें है उतरते नहीं
गेसू खुले पर हवा में बिखरते नहीं
आँखों की ढिबरी में जलता है कुछ
पर काजल बन उन में सजता नहीं
क्यों छलकता नहीं लब पर जो ठहरा सा है
मेरे चहुँ ओर छाया कुछ कोहरा सा है


चांदनी जब छम छम उतरती है
चाँद की हसीं भी तब बिखरती है
देख सुन्दरता लजाती है धरती
सकुचा के अपनी ही ड़ाल से लिपटती है
चमक जाता है मौसम जो हरा हरा सा है
मेरे चहुँ ओर छाया कुछ कोहरा सा है

*******


2. वो मेरा दोस्त

पसीने से भीगे तन को
छुजाये जो हवा
उस शीतलता का
अहसास वो मेरा दोस्त
कबाडी को बेचने से पहले
रद्दी में मिलजाए
पहला प्रेमपत्र
उस ख़ुशी सा वो मेरा दोस्त
भीड़ भरी बस में
हो के खडा
कोई दे दे बैठने की जगह जैसे
उस आराम सा मेरा वो मेरा दोस्त
नौकरी की अर्जी भेज न पाए
हो कल अन्तिम तारीख़ भी
एसे में हो जाये अचानक छुट्टी
उस सुकून की मानिन्द वो मेरा दोस्त
पहली फुहार की महक सा
बर्फ में फ़र वाले कोट सा
पथरीली राहों में चट्टी सा
वो मेरा दोस्त
गैरों को
मेरे नाभि में अमृत होने का
राज बता रहा था
और मै अपने साथ लिखे उसके नाम को
गाढा कर रहा था


*******


3. मेरी बिंदिया लगा जाओ

तिरंगा ओढ़ गए ,न आओगे कहते हैं
पर खूंटी पर टंगी वर्दी
मेज पर रखी मुस्कान
छुअन का अहसास कराती है
क्यों तुम्हारी खुशबु
मेरे बदन को सहलाती है
तुम्हारे हाथ की हरारत
मेरे सपनो को पिघलाती है
पगली है कहते है सभी
पर क्यों हर शय
तेरी परछाई दिखाती है
अंचल में भर जुगनू
तेरी राह पर बिछा आई हूँ
तुम आओगे इस उम्मीद में
खुला दरवाजा छोड़ आई हूँ
हवा की ये दस्तक
मुझे रात भर जगाती है
मै भाग के दरवाजे तक जाती हूँ
तो खामोशी मुझपे मुस्काती है
पागल हूँ कह के कमरे में
बंद कर दिया है
तस्वीर भी तेरी
मुझसे लेलिया है
तुम आओ तो लौट न जाओ
ये बात मुझको डराती है
आज फिजाओं में चाहत के गीत है
हर किसी के पास उस का मीत है
तुम आ जाओ
तो प्रीत मेरी भी अंगडाई ले
मांग मेरी सजे
इन सूनी कलाइयों में
कुछ चुडिया चढें
बिन्दिया जो इन्होने छीन ली है
आ के लगा जाओ
हो गए बहुत दिन अब तो आ जाओ



*******

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

2 Responses to शशि पाधा और रचना श्रीवास्तव की कविताएँ

  1. ADRISHYA AUR MERI BINDIYA LAGA JAO...........DONO HI KAVITAYEIN BEHAD UMDA LEKHAN KA PARICHAYAK HAIN.........MERI BINDIYA MEIN TO BHAVON KO AISE GADHA HAI JAISE SAB SAMNE HI GHATIT HUAA HO AUR ADRISHYA MEIN ISHWAR KO JO NAMAN HAI USKE LIYE SHABD NHI HAI.........AABHAR.

    ReplyDelete
  2. Sashi Padha ji ko padhna apne aap ko prakrtuti ke saundary ke saath jodna hai. Dharti ki saundhi mehek, hawaon ke madmaate jhonke aur labon ki thartharaahat !!!

    कौन तुम चन्दन से भीगे
    साँसों में राम जाते हो ?
    कौन तुम मन वीणा के
    सोये तार जगाते हो ?
    कौन तुम ?

    Nayi tazgi apne shabdon mein samete hue!

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.