अशोक आंद्रे की कविताएँ

साकार करने के लिए  

कविताएँ रास्ता ढूंढती हैं
पगडंडियों पर चलते हुए
तब पीछा करती हैं दो आँखें
उसकी देह पर कुछ निशान टटोलने के लिए.
एक गंध की पहचान बनाते हुए जाना कि
गांधारी बनना कितना असंभव होता है
यह तभी संभव हो पाता है
जब सौ पुत्रों की बलि देने के लिए
अपने आँचल को अपने ही पैरों से
रौंद सकने की ताकत को
अपनी छाती में दबा सके,

आँखें तो लगातार पीछा करती रहतीं हैं
अंधी आस्थाओं के अंबार भी तो पीछा कर रहे हैं
उसकी काली पट्टी के पीछे

रास्ता ढूंढती कविताओं को
उनके क़दमों की आहट भी तो सुनाई नहीं देती
मात्र वृक्षों के बीच से उठती
सरसराहट के मध्य आगत की ध्वनियों की टंकार
सूखे पत्तों के साथ खो जाती हैं अहर्निश
किसी अभूझ पहेली की तरह
और गांधारी ठगी-सी हिमालय की चोटी को

पट्टी के पीछे से निहारने की कोशिश करती है .

कविताएँ फिर भी रास्ता ढूंढती रहती हैं
साकार करने के लिए
उन सपनों को-
जिसे गांधारी पट्टी के पीछे
रूंधे गले में दबाए चलती रहती है.
********* 


बाबा तथा जंगल

परीकथाओं सा होता है जंगल
नारियल की तरह ठोस लेकिन अन्दर से मुलायम
तभी तो तपस्वी मौन व्रत लिए
उसके आगोश में निरंतर चिंतन मुद्रा में लीन रहते हैं
बाबा ऐसा कहा करते थे.
इधर पता नहीं वे, आकाश की किस गहराई को छूते रहते
और पैरों के नीचे दबे -
किस अज्ञात को देख कर मंद-मंद मुस्काते रहते थे
उन्ही पैरों के पास पडीं सूखी लकड़ियों को
अपने हाथों में लेकर सहलाते रहते थे.
मानो उनके करीब थकी हुई आत्माएं
उनकी आँखों में झांकती हुई कुछ
जंगली रहस्यों को सहलाती हुई निकल रही हैं.
फिर भी वे टटोलते रहते थे जीवन के रहस्य
उन्ही रहस्यों के बीच जहां उनके संघर्ष
समय के कंधे पर बैठ
निहारते थे कुछ अज्ञात.
उनके करीब पहाड़ फिर भी खामोश जंगल के मध्य
अनंत घूरता रहता था.
यह भी सच है कि जंगली कथाओं की परिकल्पनाओं से बेखबर
मंचित हो सकने वाले उनके जीवन के अध्याय
अपनी खामोशी तोड़ते रहते,
ताकि उनका बचपन-
उनके अन्दर उछल कूद करता
जंगल को उद्वेलित कर सके
ताकि वे अपने संघर्ष को नये रूप में परिवर्तित होते देख सकें --सिवाय अंत के .
*********

 
लगभग सभी राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में श्री अशोक आंद्रे की रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं. आपने 'साहित्य दिशा' साहित्य द्वैमासिक पत्रिका में मानद सलाहकार सम्पादक और 'न्यूज ब्यूरो ऑफ इण्डिया' मे मानद साहित्य सम्पादक के रूप में कार्य किया है. अब तक आपकी कुल छ किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं तथा आप National Academy award 2010 for Art and Literature from Academy of Bengali Poetry, kolkata से भी सम्मानित हुए हैं.

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

10 Responses to अशोक आंद्रे की कविताएँ

  1. कविताएँ फिर भी रास्ता ढूंढती रहती हैं
    साकार करने के लिए
    उन सपनों को-
    जिसे गांधारी पट्टी के पीछे
    रूंधे गले में दबाए चलती रहती है.
    sahi kaha hai aapne kavitayen rasta dekh hi leti hain
    bahut bahut badhai
    saader
    rachana

    ReplyDelete
  2. बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको हार्दिक धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. इतनी गंभीर कवितायें लिखने के लिये कितना विचार मंथन लगता होगा इसी को समझने का प्रयास कर रहा हूँ। मंत्रमुग्‍ध।

    ReplyDelete
  4. वाह ! क्या लिखा है -
    कविताएँ फिर भी रास्ता ढूंढती रहती हैं
    साकार करने के लिए
    उन सपनों को-
    जिसे गांधारी पट्टी के पीछे
    रूंधे गले में दबाए चलती रहती है |
    आंद्रे जी आप की कविताएँ हमेशा सोचने पर मजबूर कर देती हैं |विवेक को झंझोड़ती हैं |

    ReplyDelete
  5. Bahut gambheer prastuti ke liye aapko dil se shubkamnayen..

    ReplyDelete
  6. donon rachnaayen adbhut hai. anubhav aur soch ki gahraai ka anutha vistaar hai rachnaaon mein...
    मानो उनके करीब थकी हुई आत्माएं
    उनकी आँखों में झांकती हुई कुछ
    जंगली रहस्यों को सहलाती हुई निकल रही हैं.
    फिर भी वे टटोलते रहते थे जीवन के रहस्य
    उन्ही रहस्यों के बीच जहां उनके संघर्ष
    समय के कंधे पर बैठ
    निहारते थे कुछ अज्ञात.
    badhai aur shubhkaamnaayen Ashok ji ko.

    ReplyDelete
  7. Badi hi fursat se likhi gayi...santusht si kavitaye...but sorry asal me kya kahti hai..samajh nahi aaya..

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन रचना है...इन पर क्या टिपण्णी की जाए...अद्भुत...विलक्षण

    नीरज

    ReplyDelete
  9. priya bhai narendra vyas jee aapke blog par apni rachnaen dekh kar bahut achchha laga tatha sabhi gunijano ka aabhar vaykat karta hoon ki unhone apni bahumulya tippni se in kavitaon ko saraha.

    ReplyDelete
  10. आदमी कविताओं को ढूँढता है या कवितायेँ आदमी को ? यह तो पता नहीं .. पर दोनों एक ही अहसास को ढूंढते हैं .. वही अहसास आदमी और कविता में एक अटूट रिश्ता जोड़ देता है ..! बहुत सुन्दर अहसास के मोती बिखरे हैं अशोक जी कविताओं में ... वाह !

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.