शशि पाधा की कविताएँ

अमेरिका में रह रही अग्रिम पंक्ति की कवयित्री, हिंदी और संस्कृत में स्नातकोत्तर शशि पाधा १९६८ में जम्मू कश्मीर विश्वविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ महिला स्नातक रहीं हैं। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ सितार वादन के लिये भी आप सम्मानित हो चुकीं हैं।
२००२ में अमेरिका जाने से पूर्व आप भारत में एक रेडियो कलाकार के रूप में कई नाटकों और विचार-गोष्ठियों में भी सम्मिलित रहीं हैं। आपकी रचनायें भी समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुईं। अमेरिका में आप नार्थ कैरोलिना विश्वविद्यालय में हिंदी अध्यापन से जुड़ गईं।
अब तक आपके दो काव्य-संकलन “पहली किरण” और “मानस-मन्थन” प्रकाशित हो चुके हैं और एक अन्य प्रकाशनाधीन है। पिछले पाँच वर्षों से आप विभिन्न जाल-पत्रिकाओं से भी प्रकाशित हो रहीं हैं। उन्होंने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी एट चैपल हिल में हिंदी भाषा का अध्यापन कार्य किया है। न्यूयॉर्क में 2007 में हुए विश्व हिंदी सम्मेलन में भी हिस्सा लिया है। वे अंतर्राष्ट्रीय विश्व समिति तथा हिंदी न्यास संस्थाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भी जुड़ी हुई हैं।

(1)

अग्नि रेखा

कुछ तो कह के जातीं तुम ।

अनगिन प्रश्न उठे थे मन में
उत्तर रहे अधूरे
मरुथल में पदचिन्हों जैसे
स्वप्न हुए न पूरे ।

उलझी जिन रिश्तों की डोरी
थोड़ा तो सुलझातीं तुम ।
कुछ तो कह के जातीं तुम ।

किस दृढ़ता से लांघ ली तूने
संस्कारों की अग्नि रेखा
देहरी पर कुछ ठिठकी होंगी
छूटा क्या, क्या मुड़ के देखा ?

खुला झरोखा रखा बरसों
जाने को आ जातीं तुम।
कुछ तो कह के जातीं तुम ।

आकांक्षाओं का पर्वत ऊँचा
चढ़ते-चढ़ते सोचा क्या?
जिस आँचल की छाँह पली
उस आँचल का सोचा क्या?


ममता की उस गोदी का
मान तो रख के जातीं तुम ।
कुछ तो कह के जातीं तुम ।
कुछ तो....
***

(2)

अस्तित्व

कुछ नहीं हुआ..
उसके जन्म पर
न ढोल, न बधाई
न भेंट, न आरती
न पूजन, न रीत

कोई नहीं आया--
उसके आने पर
न दादी, न नानी
न मौसी, न मामी
भेज दी थी
एक अनमनी आशीष
एक ठंडी सांस, सब ने
क्योंकि..
वह थी अवाँछित, उपेक्षित
अपनी माँ की तीसरी बेटी

किन्तु वह....
है, वह थी, वह रहेगी
लड़ेगी हर आग से,
छल से, प्रताड़ना से
झूठे अनुबंधों से,
अनुचित प्रतिबंधों से
ढूँढ़ेगी वह..
अपना क्षितिज
अपना सूर्य, अपनी दिशाएँ
जिएगी वह..
हर युग में, हर काल में
हर परिस्थिति में, हर समाज में

यह लड़ाई केवल उसकी है !
***

(3)

ताप

मेरी पीड़ा का गहन ताप
तुम पल भर न सह पाओगे,
पलकों का किनारा टूटा तो,
तिनके सा बह जाओगे ।

माना तुम इक पर्वत से
अटल, अडिग बलवान हुए
क्षण भर के मेरे कंपन से
टूट-टूट गिर जाओगे ।

गहन अंधेरा हर सकने का
सूरज सा है मान तुझे,
घनघोर घटा बन जाऊँ तो
पल भर में छिप जाओगे ।

अन्तर मन के सागर में
कैसा इक तूफ़ान छिपा,
अधर सिले खुल जाएँ तो
निश्वासों में मिट जाओगे ।
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

4 Responses to शशि पाधा की कविताएँ

  1. Manney Narendra ji
    aapka bahut bahut abhar Is amanch par sahitya sarita ke nirjhar jharne ki sashakt kalamkar Sashi Padhaji ko padhwane ke liye
    कोई नहीं आया--
    उसके आने पर
    न दादी, न नानी
    न मौसी, न मामी
    भेज दी थी
    एक अनमनी आशीष
    एक ठंडी सांस, सब ने
    क्योंकि..
    वह थी अवाँछित, उपेक्षित
    अपनी माँ की तीसरी बेटी
    Nari hriday ki komal bhavnaon ko kalam band karne ki sakshamta hamari Shashi ji ne bakhookhi kalam ki zubani nibhayi hai. Shabdon ki ravani, unki bunavat evam kasavat shabdon ke aakar mein bakhoobi hamein ahsason se jodne mein safal rahi hai. Dher shubhkamnaon ke saath

    ReplyDelete
  2. उलझी जिन रिश्तों की डोरी
    थोड़ा तो सुलझातीं तुम ।
    कुछ तो कह के जातीं तुम ।

    किस दृढ़ता से लांघ ली तूने
    संस्कारों की अग्नि रेखा
    देहरी पर कुछ ठिठकी होंगी
    छूटा क्या, क्या मुड़ के देखा
    SHASHI ji anutha aur man mohak
    अपना क्षितिज
    अपना सूर्य, अपनी दिशाएँ
    जिएगी वह..
    हर युग में, हर काल में
    हर परिस्थिति में, हर समाज में
    यह लड़ाई केवल उसकी है !
    ji sahi kaha aapne keval uski ladai hai aur vo vijayi hogi nishchay hi .
    aapki kavitayen ,geet ,sansmaran bahuut hi achchhe hote hain
    saader
    rachana

    ReplyDelete
  3. antr mn ki pida ki sundr abhivykti sadhuvad
    pr antha n len knya bhroon ko le kr kuchh jyada hi hlla ho rha hai yh srkar ka asli muddo se dhyan htane ka ek trika hai lekhk ise isi roop me dekhen is ka vitnda vad n bnye
    pun: shubhkamnayen
    main swym do putriyon ka pita hoon aur ldki ke dukh ka dnsh jhel rha hoon

    ReplyDelete
  4. शशि पाधा जी की कवितायेँ नारी के अस्तित्व ... उसकी पीड़ा को उसकी टीस को को नई भूमिका में अंकित करती हुई कवितायेँ है इतिहास के सारे करुण व कठोर पृष्ठ जिसमे नारी मन की व्यथा लिखी हो ..आपकी कविता पढ़ते हुवे एका एक सामनेआ जाते हैं.. आपकी कविताओं में उसी पृष्ठों की कुछ झलक देखने को मिली बहुत खूब !

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.