उत्सवी मौसम- तीन कविताएँ : पूर्णिमा वर्मन

पूर्णिमा वर्मन

जन्म: २७ जून १९५५ को पीलीभीत में.
शिक्षा: संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि, स्वातंत्र्योत्तर संस्कृत साहित्य पर शोध, पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा।
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश, भारत) की सुंदर घाटियों जन्मी पूर्णिमा वर्मन को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है। खाली समय में जलरंगों, रंगमंच, संगीत और स्वाध्याय से दोस्ती, 1995 से यू ए ई में।
कार्यक्षेत्र :
पिछले पचीस सालों में लेखन, संपादन, फ्रीलांसर, अध्यापन, कलाकार, ग्राफ़िक डिज़ायनिंग और जाल प्रकाशन के अनेक रास्तों से गुज़रते हुए फिलहाल संयुक्त अरब इमारात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' के संपादन और कला कर्म में व्यस्त। इसके अतिरिक्त वे हिंदी विकिपीडिया की प्रबंधक भी हैं।
दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, साहित्य अकादमी तथा अक्षरम के संयुक्त अलंकरण "प्रवासी मीडिया सम्मान", जयजयवंती द्वारा जयजयवंती सम्मान तथा रायपुर में सृजन गाथा के "हिंदी गौरव सम्मान" से विभूषित।
प्रकाशित कृतियाँ :
कविता संग्रह : 'वक्त के साथ'
वैसे तो सम्मानिया पूर्णिमा जी किसी परिचय की मोहताज़ नहीं पर उनके बारे में दो शब्द भी लिखना कलम का सौभाग्य होगा. आज उन्ही की दो कविताएँ आपके समक्ष रखकर आखर कलश गौरवान्वित हो रहा है.

१- राग देश

हवाओं में
फिर गुनगुनाया है मौसम
बहका है वसंत की खुशबू से
हौले हौले बिखरा है शहर में
फूलों की क्यारी में
सागर में
नहर में।

रगों में हलचल सी है
आरतियाँ गुजर रही हैं नसों से
धमनियों में बज रहे हैं मजीरे
साँसों से गुजर रहे हैं ढोल
सड़कों पर उफन रही है भीड़
घरों में बस गया है चैत्र
मन में रच रहा है उत्सव कोई
जन्म ले रही है
राग देश की नई गत
तुम प्रवासी नहीं हो मन


२- मधुमास

गुलमोहर में
अभी अभी फूटी हैं कोपलें
बोगनविला झूमकर
मिल रही गले
सफेद पंखुरियो से सजी
दीवार दिखती है- रूपमती
कार पर झूलते हैं गुच्छे

धूप में
आकार लेने लगे है
वासंती सपने
मधुमक्खियाँ गढ़ने लगी हैं
शहद के आगार
कुहुकती है कोयल
बार बार
दिन में- भरने लगा है मधु मास
उत्सव उत्सव रचा है हर ओर

३- चैत्र की पहली रात

मखमली रजाई तहाकर
अभी अभी बाहर आई है
मौसम की पहली रात
करती हुई
चैत्र का पहला स्नान
ओस की बूँदों से

झरते है धीमे
खजूर के पेड़ों से
सफ़ेद बारीक फूल
सर् सर् सर्
पृथ्वी की श्यामलता पर
रचते रंगोली

आसमान डूबा है
घनी सुनहरी रोशनी में
तारे दिखाई नहीं देते
गाड़ियाँ लिपटी हैं सड़कों से
आया
घर लौटने का समय
रात गहराने लगी है।
***


Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

18 Responses to उत्सवी मौसम- तीन कविताएँ : पूर्णिमा वर्मन

  1. कविता पर वेबवीवर की ऐसी मार है कि.... :)

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी प्रस्तुति ..सुन्दर मौसमी कविताएँ


    कविताओं के उपर वेब साईट के नाम आ रहे हैं ..जिससे पढने में दिक्कत हो रही है

    ReplyDelete
  3. Mukhmali shabdon mein sooryakiran se piroyi hai man ki bhavnayein Hamri Poornima ji ne. Har ek bimb , Subah ke ugte sooraj ki pahli kiran se lekar dhalte sooraj ki aakhri kiran Tak ka. Anupam!

    ReplyDelete
  4. bahut acchi prastuti..padh kar jhoom gaya.man utsav ke annnd mein vicharan karne laga...madhumas shayad man ke bheetar hi hilorein mar raha...

    ReplyDelete
  5. पूर्णिमा वर्मन एक विदुषी कवयित्री है, उनकी रचनाओं को पढ़ना सदा सुखद रहता है।

    ReplyDelete
  6. पूर्णिमा वर्मनको पहले भी पात्र पत्रिकाओं में पढ़ती रही हूँ ....
    इनकी रचनायें स्पर्श करती हैं .....

    झरते है धीमे
    खजूर के पेड़ों से
    सफ़ेद बारीक फूल
    सर् सर् सर्
    पृथ्वी की श्यामलता पर
    रचते रंगोली

    वाह ....!!

    ReplyDelete
  7. teeno rachnaye man-bhawan lagi. purnima ji ke bare me vistrit jaankari mile. aabhar.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही उच्च कोटि की मनभावन कवितायेँ पढ़ने को मिलीं ! आदरणीया पूर्णिमा जी को बहुत-बहुत बधाई.......

    ReplyDelete
  9. वाह पूर्णिमा जी बधाई आपकी कविताएं भुजिया बीकानेर वाला आनंद दे रही हैं |वाकई आपकी लोकप्रियता का अंदाजा खुद आपको भी नहीं है |बहुत बहुत शुभकामनाएं |आपके गीतों की पतंगे बीकानेर में भी यूँ ही सदैव उड़तीं रहें |

    ReplyDelete
  10. पूर्णिमा वर्मन जी आप कि कवितायें बहुत सुन्दर हैं
    बहुत बहुत शुभ कामना

    ReplyDelete
  11. आपकी रचनाएँ बहुत अच्छी लगी. प्रेरणाप्रद हैं. मेरी बधाई स्वीकारें.

    ReplyDelete
  12. पूर्णिमा वर्मन जी की तीनों कविताएं बहुत सुन्दर हैं. नरेन्द्र व्यास जी, बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बधाई तथा शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. कुछ लोग जीते जी इतिहास रच जाते हैं कुछ लोग मर कर इतिहास बनाते हैं और कुछ लोग जीते जी मार दिये जाते हैं फिर इतिहास खुद उनसे बनता हैं बहुत मार्मिक रचना..बहुत सुन्दर...नवरात्रा की आप को शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  14. पूर्णिमा जी गीत बहुत खूब हैं
    बधाई सादर
    रचना

    ReplyDelete
  15. पूर्णिमा जी गीत बहुत खूब हैं
    बधाई सादर
    रचना

    ReplyDelete
  16. तीनों रचनाएँ ही मन-भावन हैं ... एक सांस में पढ़ गयी सारी...आभार पूर्णिमा दी...

    ReplyDelete
  17. रचनाएँ पसंद करने के लिये सभी का हार्दिक आभार...

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.