रचना श्रीवास्तव की कविताएँ

रचना श्रीवास्तव: संक्षिप्त परिचय

भारत के लखनऊ शहर में जन्मी रचना श्रीवास्तव की लेखन, अभिनय, और संगीत में गहरी रूचि है। उन्होंने विज्ञान में स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के बाद कानपुर विश्वविद्यालय से हिन्दी में परा स्नातक शिक्षा प्राप्त की है।

अमेरिका आने के बाद, कविता का पहला मंच बना डैलस का रेडियो हम तुम और श्रोता थे, समस्त डल्लास में बसने वाले भारतीय।इसके बाद वे रेडियो फन एशिया (डैलस), रेडियो सलाम नमस्ते (डैलस ), रेडियो मनोरंजन (फ्लोरिडा ) और रेडियो संगीत (हियूस्टन) में नियमित कविता पाठ कर चुकी हैं।

अनुभूति, साहित्य कुञ्ज, सृजन गाथा, लेखिनी, रचनाकर, हिंद-युग्म, हिन्दी नेस्ट, गवाक्ष, हिन्दी पुष्प, स्वर्ग विभा, हिन्दी मिडिया आदि कुछ प्रमुख पत्रिकाओं में उनके लेख, कहानियाँ और कविताएँ संस्मरण और साक्षात्कार प्रकाशित हुए हैं। वे डैलस में रेडियो संचालक भी रह चुकी हैं और अभिनव वाद-विवाद प्रतियोगिता, लोक संगीत और नृत्य में भी अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।


(१)
झांकते हैं सपने

जिस्म की दरारों से
झांकते हैं सपने
जैसे फटे मोंजे से
झांकता है अंगूठा
ये सपने
जिसे सीलन भरे
अँधेरे कमरे में
चोरी-चोरी देख लेती हैं रूहें
तह करती हैं
और कपड़े से भर के बनी
तकिये के नीचे
सहेज के
रख देतीं है सपने
फिर भी
ग़रीब की जवान बेटी की तरह
महक जाते हैं ये
इस से विचलित होती हैं
परम्पराएँ
घायल हो जाती हैं मर्यादाएं
तब वो
इन नुचे सपनों को
कंडे सा सुखाती हैं दीवार पर
कभी चारा मशीन में
घास सा काट देती हैं
या मटके के पानी में डूबा के मार देती है
पर इन ज़हरीली
संगीनों के बीच भी
ये सपने पुनः उग जाते हैं
और झाँकने लगते हैं
जिस्म की दरारों से
***

(२)
तुम्हारे आने से

शब्द अलंकारों में सज
रस के परिधान धारण कर
स्वयं कविता में ढल जाते हैं
तुम्हारे आने से
तिनकों पर मुस्कुराती है ओस
ओस में दीखते हैं इन्द्रधनुषी रंग
और कर जाते हैं मेरा श्रृंगार
तुम्हारे आने से
महकने लगती है भावनाएं
इच्छा,चोंच में भर लेती हैं आकाश
प्रेम समृद्ध होने लगता है
तुम्हारे आने से
पकने लगता है कौमार्य
पलकों पर खिलते हैं कमल
अंजुरी भर जाती है पराग कणों से
तुम्हारे आने से
जी उठती हैं प्रार्थनाएँ
जल उठते हैं मंदिर के चिराग
मै पवित्र हो जाती हूँ
तुम्हारे आने से
***

(३)
ख़त्म होता महीना

ख़त्म होता महीना
कुछ आश्वासनों को जन्म देता है
घर का मालिक टांगता है
हर जरूरतों को
पहली तारीख की नोक पर
रख ले धैर्य
पहली तारीख पर ला दूंगा दवा
रात भर खांसती
माँ से बेटे ने कहा
बाबा पेट बहुत दुखता है
चूरन भी अब काम नहीं करता है
बिटिया मिलने वाली है तनख्वाह
बड़े डाक्टर को दिखा दूंगा
दर्द से तड़पती बेटी से पिता ने कहा
सुनो जी फट गई है मेरी धोती
पडोसी की नियत भी है खोटी
धन्नो लगा ले धोती में गांठ
जैसे तैसे बचा ले अपनी लाज
चिथड़े में लिपटी बीवी से पति ने कहा
पहली तारीख की पहली किरण
उम्मीद में जला चूल्हा,
उम्मीद की बनी चाय
उम्मीद का दामन पकडे हर शय मुस्काए
उम्मीद के कपड़े पहन ,सजा उम्मीद की चप्पल पैर में
उत्साह भरा निकला वो घर से
लौटा तो प्रश्न भरी आँखें
चिपक गईं उससे
देखत को भेली बाटत को चुरकुना
गरीब की तनखाह का यही हाल है होना
कुछ पैसे बनिए को दिए
कुछ मकान के किराये में गए
दोस्तों का उधार चुकाया
जो बचे वो ये रहे
बेबसी पिघल के गलों पर लुढ़क गई
माँ,धन्नो और बिटिया ने
अपनी जरूरतों की गठरी बांध
दुछत्ती पर डाल दी
वो जानती है की इन्हें करना होगा
पहली तारीख का इंतजार
***
-रचना श्रीवास्तव

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

18 Responses to रचना श्रीवास्तव की कविताएँ

  1. तीनों कवितायें तीन विशिष्ट अनुभूतियाँ हैं।

    उम्मीद में जला चूल्हा,
    उम्मीद की बनी चाय
    उम्मीद का दामन पकडे हर शय मुस्काए


    प्रभावकारी पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  2. PAHALI DO RACHANAYEN TO APRATEEM HAIN!

    ReplyDelete
  3. रचना श्रीवास्तव जी की कविताओं का एक-एक शब्द भावपूर्ण है..... बहुत सुन्दर है...सुनील जी, इतनी अच्छी कविताओं से जोड़ने के लिए आभार...।

    ReplyDelete
  4. रचना श्रीवास्तव जी की बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी कविताओं के लिए शुभकामनायें एवं साधुवाद !
    बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सुनील गज्‍जाणी जी एवं नरेन्द्र व्यास जी को बधाई।

    ReplyDelete
  5. कविताओं का एक-एक शब्द भावपूर्ण है, बहुत सुन्दर आभार!

    ReplyDelete
  6. ये सपने पुनः उग जाते हैं
    और झाँकने लगते हैं
    जिस्म की दरारों से...

    sapno me bhi dard...
    arre sapno me to khusboo bikheriye..:)

    teeno rachnayen TOP CLASS!!

    ReplyDelete
  7. पहली कविता में प्रयुक्‍त बिंब बहुत ही अद्भुत हैं। सपने जिस्‍म की दरारों से झांकते हैं- सचमुच।

    ReplyDelete
  8. बेहतरीन कविताएँ...
    एक से बढ़कर एक...
    कितने सटीक बिम्ब बन पड़े हैं..
    बधाई.

    ReplyDelete
  9. रचना श्रीवास्तव का बहुत ही व्यापक अनुभव जगत है । ये जीवन का रेशा-रेशा पड़ताल कर जो लिखती हैं वह दिल के हर कोने में घर कर लेता है । इतनी अच्छी कविताएँ बहुत कम पढ़ने को मिलती हैं । मेरी दिली बधाई !

    ReplyDelete
  10. रचना जी ने अपनी टिपण्णी पोस्ट नहीं कर पाने के कारण मेल द्वारा प्रेषित की-
    ------------------------------------------------
    आप सभी के स्नेह शब्दों का बहुत बहुत धन्यवाद .आशा है आप सभी का आशीर्वाद सदा ऐसे ही मिलता रहेगा .
    पुनः धन्यवाद
    रचना

    ReplyDelete
  11. भावपूर्ण सुंदर रचना के लिए बधाई।

    ReplyDelete
  12. पहली बार आपको पढ़ा.तीनों कवितायें बहुत बढ़िया.

    ReplyDelete
  13. बहुत भावनात्मक और मार्मिक रचनायें

    ReplyDelete
  14. ्तीनो कविताये अद्भुत और बेजोड हैं……………बेहतरीन बिम्ब प्रयोग्……………शानदार प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  15. बहुत ही खुबसुरत प्रस्तुति......

    ReplyDelete
  16. रचना जी से परिचय बहुत अच्छा लगा। तीनों रचनाओं को सुन्दर बिम्बों और भावों से सजाया है। धन्यवाद इन्हें पढवाने के लिये।

    ReplyDelete
  17. तीनों रचनाएँ बहुत सुन्दर..बेजोड विम्बों का प्रयोग...लाज़वाब

    ReplyDelete
  18. रचना जी बहुत खुब इससे सुन्दर कोई रचना हो ही नहीं सकती।

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.