Archive for 12/1/10 - 1/1/11

नए साल की इबादत में भिन्न-भिन्न भावों से सजी सौगात

HAPPY NEW YEAR- 2011

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ।।

(सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।)
इसी सनातन भावना को साथ लेकर एक बार पुनः हम जा रहे हैं वर्ष २०११ का स्वागत करने हमारे भिन्न-भिन्न भावों से सजी इन रचनाओं के साथ...

नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ..

शुभकामनाएँ ...

नए साल की नज़्मे
शुभकामनाओं के मलयानिल से
आरत्रिका की तरह आई हैं
हर किरण में स्नेहिल दुआएं-
तुम्हारे लिए !
नया साल
तुम्हें तुम्हारी पहचान दे
पहचान को सलामत रखे
आतंक के साए को दूर करे
रग-रग में विश्वास भर जाये
खूबसूरत सपने
हक़ीक़त में ढल जाएँ
जो पंछी अपने बसेरे से भटक गए हैं
वे लौट आएँ
कहीं कोई द्वेष की चिंगारी ना रहे
ठंडी हवाएँ उन्हें शांत कर जाएँ
मुस्कानों की सौगातों से
सबकी झोली भर जाए............
आओ मिलकर कहें-
'आमीन'
नया वर्ष मंगलमय हो !

- रश्मि प्रभा

नए साल की इबादत में

नए साल की इबादत में मैंने लिखी हैं
कुछ प्रार्थानाएँ
कुछ कविताएँ
कुछ गीत
नए साल के स्वागत में मैने बिछाए हैं
कुछ पंखुड़ियाँ
कुछ पत्ते
कुछ फूल
नए साल के इंतज़ार में मैंने खोल दिए हैं
सब कुण्डे
सब दरवाजे
सब झरोखे
नए साल के उत्सव में मैंने बुलाया है
पूरा गाँव
पूरा देश
पूरा विश्व

- संगीता सेठी

नये साल की
उफ! कितनी
तस्वीर घिनौनी है।
फिर
अफवाहों से ही
अपनी आंख मिचैनी है।

वही सभी
शतरंज खिलाड़ी
वही पियादे हैं,
यहां हलफनामों में भी
सब झूठे वादे हैं,
अपनी मूरत से
मुखिया की
मूरत बौनी है।

आँगन में
बंटकर तुलसी का
बिरवा मुरझाया,
मझली भाभी का
दरपन सा
चेहरा धुंधलाया,
मछली सी
आंखों में
टूटी एक बरौनी है।


गेहूं की
बाली पर बैठा
सुआ अकेला है,
कहासुनी की
मुद्राएं हैं
दिन सौतेला है,
दिन भर बजती
दरवाजे की
सांकल मौनी है।

-जयकृष्ण राय तुषार

नया साल मनाएँ

गए साल की बीती यादें
एक नया इतिहास बनाएँ
आओ हम सब मिल-जुल कर
यह नया साल मनाएँ.

जब चहुँ ओर हरियाली होगी
देश में तब खुशहाली होगी
जन-जन के जीवन को हम
एक सुखमय आदर्श बनाएँ
आओ हम सब मिल-जुल कर
यह नया साल मनाएँ.

स्वास्थ्य जीवन रक्षक होगा
स्वाध्याय हमारा लक्ष्य होगा
ऊँच-नीच के भेद मिटाकर
एक नया समाज बनाएँ
आओ हम सब मिल-जुल कर
यह नया साल मनाएँ.

समय तो यूँ ही चलता रहेगा
जो दुःख कल था कल न रहेगा
नए साल की पहली सुबह का
एक अभिनन्दन गान हम गाएँ
आओ हम सब मिल-जुल कर
यह नया साल मनाएँ.

-अश्विनी कुमार रॉय

दीपमहल

दुनिया को नया
पहाड़ों को हरा
आसमान का
वो पुराना
नीलापन
सब ले आया

तुम
आ जाओ
उस आकार में
अन्दर से साफ़ था जो

मैं
गँगा में नहा लूँगा
कुछ बूंदें
तुमसे लिपट जाएँ

एक दीप महल
कैलाश सा
उज्वल
तुमसा पवित्र
शांत
नदी के हर पानी सा नया

हर छड
नया वर्ष
हर पल
पुराने
वो पुराने
हम

ऐसे जीते हैं
चलो
सब सही हो जाये

-भरत तिवारी

Posted in | 1 Comment

कुछ ग़ज़लें- श्रद्धा जैन

संक्षित परिचय:

नाम- श्रद्धा जैन 
जन्म- ८ नवम्बर १९७७ को विदिशा मध्यप्रदेश
शिक्षा- एम. एस. सी. केमेस्ट्री, एम ए हिंदी, बी ऐड

श्रद्धा जैन पिछले ११ सालों से सिंगापुर में निवासित, और फिलहाल ग्लोबल इंडियन इंटर नेशनल स्कूल में हिंदी भाषा की अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं. उनकी कुछ ग़ज़लें आपकी नज़र हैं.....
1.
कहाँ बनना, संवरना चाहती हूँ
मैं ख़ुशबू हूँ, बिखरना चाहती हूँ

अब उसके क़ातिलाना ग़म से कह दो
मैं अपनी मौत मरना चाहती हूँ

हर इक ख्वाहिश, ख़ुशी और मुस्कराहट
किसी के नाम करना चाहती हूँ

गुहर मिल जाए शायद, सोच कर, फिर
समुन्दर में उतरना चाहती हूँ

ज़माना चाहता है और ही कुछ
मैं अपने दिल की करना चाहती हूँ

है आवारा ख़यालों के परिंदे
मैं इनके पर कतरना चाहती हूँ

कोई बतलाए क्या है मेरी मंज़िल
थकी हूँ, अब ठहरना चाहती हूँ


2.
शीशे के बदन को मिली पत्थर की निशानी
टूटे हुए दिल की है बस इतनी-सी कहानी

फिर कोई कबीले से कहीं दूर चला है
बग़िया में किसी फूल पे आई है जवानी

कुछ आँखें किसी दूर के मंज़र पर टिकी हैं
कुछ आँखों से हटती नहीं तस्वीर पुरानी

औरत के इसी रूप से डर जाते हैं अब लोग
आँचल भी नहीं सर पे नहीं आँख में पानी

तालाब है, नदियाँ हैं, समुन्दर है पर अफ़सोस
हमको तो मयस्सर नहीं इक बूंद भी पानी

छप्पर हो, महल हो, लगे इक जैसे ही दोनों
घर के जो समझ आ गए ‘श्रद्धा’ को मआनी


3.
हश्र औरों का समझ कर जो संभल जाते हैं
वो ही तूफ़ानों से बचते हैं, निकल जाते हैं

मैं जो हँसती हूँ तो ये सोचने लगते हैं सभी
ख़्वाब किस-किस के हक़ीक़त में बदल जाते हैं

ज़िंदगी, मौत, जुदाई और मिलन एक जगह
एक ही रात में कितने दिए जल जाते हैं

आदत अब हो गई तन्हाई में जीने की मुझे
उनके आने की ख़बर से भी दहल जाते हैं

हमको ज़ख़्मों की नुमाइश का कोई शौक नहीं
कैसे ग़ज़लों में मगर आप ही ढल जाते हैं
**

Posted in | 24 Comments

सीमा गुप्ता की कविताएँ

संक्षिप्त परिचय:
नाम : सीमा गुप्ता
जन्म : अम्बाला (हरियाणा)
शिक्षा : एम.कॉम.
लेखन और प्रकाशन : मैंने अपनी पहली कविता “लहरों की भाषा” चौथी कक्षा में लिखी थी जिसे की बहुत सराहा गया। उसी ने लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। मेरी कई कविताएँ और ग़ज़लें पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। मेरी अधिकतर कविताओं में पीड़ा, विरह, बिछुड़ना और आँसू होते हैं; क्यों – शायद मेरे अन्तर्मन से उभरते हैं।
मेरी कविताएँ अंतरजाल पर “हिन्दी युग्म” में भी प्रकाशित हो चुकी हैं। "विरह के रंग" पहला काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है.
संप्रती : जनरल मैनेजर (नवशिखा पॉली पैक), गुड़गाँव
कभी यूँ भी हो

कभी यूँ भी हो
देखूं तुम्हे ओस में भीगे हुए
रेशमी किरणों के साए तले सारी रात

चुन लूँ तुम्हारी सिहरन को
हथेलियों में थाम तुम्हारा हाथ

महसूस कर लूँ तुम्हारे होठों पे बिखरी
मोतियों की कशमश को
अपनी पलकों के आस-पास

छू लूँ तुम्हारे साँसों की ऊष्णता
रुपहले स्वप्नों के साथ-साथ

ओढ़ लूँ एहसास की मखमली चादर
जिसमे हो तुम्हारी स्निग्धता का ताप

कभी यूँ भी हो .....
देखूं तुम्हे ओस में भीगे हुए
रेशमी किरणों के साए तले सारी रात


"नर्म लिहाफ़"

सियाह रात का एक कतरा जब
आँखों के बेचैन दरिया की
कशमश से उलझने लगा
बस वही एक शख्स अचानक
मेरे सिराहने पे मुझसे आ के मिला

मै ठिठक कर उसके एहसास को
छूती टटोलती आँचल में छुपा
रूह के तहख़ाने में सहेज लेती हूँ
कुछ हसरतें नर्म लिहाफ़ में
डूबके मचलने लगती हैं
जब वही एक शख्स अचानक
मेरे सिराहने पे मुझसे आ के मिला

कुछ मजबूरियों की पगडंडियाँ
जो मेरे शाने पे उभर आती हैं,
अपने ही यक़ीन के स्पर्श की
सुगबुगाहट से हट
चाँद के साथ मेरी हथेलियों में
चुपके-चुपके से सिमटने लगती है
सच वही बस वही एक शख्स जब अचानक
मेरे सिराहने पे मुझसे आ के मिला


वक़्त की कोख में नहीं..

शाम ढले ही
ख़ामोशी के तहखानों में
कुछ वादों के उड़ते से ग़ुबार
समेट लेते हैं मेरे अस्तित्व को
फिर अनजानी ख्वाहिशों की आँखें
क़तरा-क़तरा सिहरने लगती हैं
और रात के आँचल की उदासी
सूनेपन के कोहरे में सिमट
अपनी घायल सांसो से उलझती
ओस के सीलेपन से खीज़ कर
युगों लम्बे पहरों में ढलने लगती है
तब मीलों भर का एकांत
तेरी विमुखता की क्यारियों से
अपना बेज़ार दामन फैला
अधीरता के दायरों का स्पर्श पा
ढूंढ़ लाता है कुछ अस्फुट स्वर .....
"तुम्हे भूल पाऊं कभी,
वो पल वक़्त की कोख में नहीं..."


"अश्कों के घुंघरू"

धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं
चारो पहर ख़ुद से उलझते हैं
तेरे ही क़िस्से तमाम होते हैं
लम्हा-लम्हा तुझको दोहराना
यही एक काम उल्फत का
हवाओं के परो पर लिखे
इनके पैग़ाम होते हो
कभी बेदारियां खुद से
कभी शिक़वे शिक़ायत भी
तेरी यादो की शबनम में
मेरे अश्को के सब घुंघरू
तबाह सुबह शाम होते हैं
धडकनों के अनगिनत जुगनू
कहाँ सब्र से काम लेते हैं

"पल रिसता रहा"

प्रेम पराकाष्ठा की परिधि को
जिस पल ने था पार किया
वो शरमा के सिमट गया
जिस में भरा
आक्रोश था, तक़रार थी
वो पल विद्रोह कर
चला गया
जिस ने सही
क्रोध की पीड़ा
वो अश्रुओं संग
क्षितिज में विलीन हुआ
विरह अग्नि में
जो अभिशप्त हुआ
और झुलस गया
वो अभागा "पल रिसता रहा..."
**

Posted in | 10 Comments

दीपा जोशी की दो कविताएँ

संक्षिप्त परिचय
नाम : दीपा जोशी
जन्मतिथि : 7 जुलाई 1970
स्थान : नई दिल्ली
शिक्षा : कला व शिक्षा स्नातक, क्रियेटिव राइटिंग में डिप्लोमा और रेडियो राइटिंग में PG.
कार्यक्षेत्र : भारतवर्ष के हृदय ‘दिल्ली’ में सूचना व प्रसारण मंत्रालय में कार्यरत।
मासिक पत्रिकाओं व हिन्दी दैनिक में कुछ लघु लेखों व कविताओं का प्रकाशन।
अंग्रेज़ी में कुछ रचनाओं का प्रकाशन।
अन्य रुचि : संगीत सुनना व गुनगुनाना
वह एक फूल

खिला कहीं किसी चमन में
एक फूल सुन्दर
अनुपम थी उसकी आभा
विस्मयी थी उसकी रंगत

इतना सुगंधित कि
हर मन हर्षा जाता
अपने गुणों से
वह प्रकर्ति का उपहार था
कहलाता

ज्यों ज्यों समय बीता
वह पुष्प और महका
अपने सौन्दर्य से
उस बगिया का
केन्द्र बन बैठा

तभी एक रात
भयानक तूफान आया
अपने बल से जिसने
चट्टानों को भी सरकाया
तूफान के जोर को
वह फूल भी न सह पाया
पलक झपकते ही
धूल में जा समाया

मन चमन के दुर्भाग्य पर
पछताया
क्यों इतना सुन्दर कुसुम
वह न सम्भाल पाया
काल के जोर को
कोई
क्यूँ न थाम पाया

तभी चमन ने
अपनी महक से
जीवन का अर्थ समझाया
कुछ पल ही सही
उस कुसुम ने
चमन को महकाया
जब तक जिया
सभी के मन को लुभाया
अल्प ही सही
उसका जीवन सच्चा जीवन कहलाया
**

भ्रष्टाचार

मिला निमंत्रण
एक सभा से
आकर सभा को
सम्बोधित कीजिए
अपनी सरल व सुलझी
भाषा में
भ्रष्टाचार जैसी बुराई
पर कुछ बोलिए।

ऐसे सम्मान का था
ये प्रथम अवसर
गौरव के उल्लास में
हमने भी हामी भर दी
समस्या की गहनता को
बिना जाने समझे
हमने इक नादानी कर दी।

वाह वाही की चाह में
हमने सोचा
चलो भाषण की
रूप रेखा रच ले
अखबारों व पत्रिकाओं में
इस विषय में
जो कुछ छपा हो
सब रट लें।

जितना पढ़ते गए
विषय से हटते चले गएजो एक आध
मौलिक विचार थे भी
वो मिटते चले गए।

लगने लगा हमें
कि ये हमने क्या कर दिया
अभिमन्यु तो भाग्य से फँसा था
हमने चक्रव्यूह खुद रच लिया ।

देखते ही देखते
आ पहुँचा वो दिन
किसी अग्नि परीक्षा से
जो नही था अब भिन्न
तालियों की
गड़गड़हट से
हुआ हमारा अभिनंदन
घबराहट में र्धैय के टूटे सभी बंधन
ना जाने कैसे
रटा हुआ
सब भूल गए
कहना कुछ था
और कुछ कह गए।

मन के किसी कोने में
छिपे उदगार बोल उठे
खुद को मासुम
व सम्पू्र्ण समाज को
भ्रष्ट बोल गए।

उस दोषारोपण ने
सभा का बदल दिया रंग
उभर आई भीड़
धीरे धीरे होने लगी कम।

देखते ही देखते
वहाँ रह गए बस हम
और इस तरह
दुखद हुआ
उस महासभा का अंत
**

Posted in | 3 Comments

श्याम सखा श्याम के 'कोहरे' पर दो गीत

श्याम सखा श्याम पेशे से चिकित्सक [ छाती रोग]MBBS FCGP होने के साथ-साथ एक बेहद भावुक कवि हृदय के धनि भी हैं. अब तक आपकी १८ पुस्तकें[ ३ उपन्यास-४ कथा संग्रह १गज़ल संग्रह १ दोहा सत्सई आदि प्रकाशित हो चुकी हैं. इसके साथ ही आपकी लगभग १०० कहानिया, लघु कथाएं व इतनी ही गज़ल कविताएं भी प्रकाशित हो चुकी हैं. वर्तमान में आप 'मसि-कागद प्रयास ट्रस्ट' की साहित्य्क त्रैमासिकी का ११ वर्ष से निरन्तर संपादन कर रहे हैं. आज इन्ही की नज़र से कोहरे के दो रूप प्रस्तुत है....
कोहरा

(१)

धुंध है
कोहरा है
ठिठुर-ठिठुर
बदन हुआ दोहरा है

झीलों में दुबके
बैठे हैं हंस
मौसम झेल रहा
मौसम का दंश
हर और ठिठुरन का पहरा है

परिजन घर में हैं
चोर इसी डर में हैं
राहगीर सभी
बटमारों की जद में हैं

टोपी पहन चौकीदार हुआ बहरा है

कोहरा
है झल्ला गया
सब तरफ़ बस
छा गया
जन जीवन हुआ,
पिटा सा मोहरा है

(२)

धुंध है
अंधेरा है
नभ से उतर कोहरे ने
धरा को घेरा है

दुबके पाँखी
गइया गुम-सुम
फूलों से भौंरे
तितली गुम
मौसम ने मौन राग छेड़ा है

ठिठुरे मजूर
अलाव ताप रहे
पशु पंछी भी
थर-थर काँप रहे
धुंध में राह ढूंढ रहा सवेरा है

रेल रुकी
उड़ पाते विमान नहीं
सहमी फ़सलें
खेत जोतें किसान नहीं

सूझे हाथ न तेरा मेरा है

सूरज की
किरने हुईं गाइब
चंदा घर जा
बैठा है साहिब
सब जगह कोहरे का डेरा है
--

Posted in | 4 Comments

प्रवेश सोनी की कविताएँ

श्रीमती प्रवेश सोनी एक साधारण गृहणी होने के साथ-साथ एक बेहद भावुक कवयित्री भी हैं. जब भी आप किसी की आँख में आंसू या वेदना देखती हैं तो अपनी कलम और तूलिका से अपने ह्रदय के कोमल आवेगों से रंग भरने लगती हैं. कभी शब्दों से तो कभी रंगों से. जीवन के हर क्षण को संवेदनाओं के सप्तरंगी इन्द्रधनुषीय रंगों से सजाने की कल्पना को उनके बनायें चित्रों और उनकी रची कविताओं में स्पष्तः ढलते देखा जा सकता है जिनके साकार होने की ख्वाहिशें ही उनको सृजन की शक्ति भी देती हैं. आज ऐसे ही भावुक और निश्छल भावों से सजी उनकी कुछ रचनाएँ...........

चाहत थी मन की

चाहत थी अपनी
राग की नदी बन बहूं तुम्‍हारी सांसों में
यही तो रही चाह तुम्‍हारी भी,
पर सहेज नहीं पाए
तुम अपने मन का आवेग
स्‍वीकार नहीं पाए
अपने भीतर मेरा निर्बंध बहना,
जो बांधता रहा तुम्‍हें किनारों में,

हर बार सह-बहाव से अलग
तुम निकल जाते रहे किनारा लांघकर
खोजते तुम्‍हें उसी मरुस्थल में
बूंद बूंद विलुप्त होती रही मैं
साथ बहने की मेरी आकांक्षाएं
पंछी की प्यास बनकर रह गईं
राग में डूबे मन ने फिर फिर चाहा
तुम्‍हारी चाहत बने रहना- आजन्‍म
तुम हार तो सकते हो दीगर हालात से
मगर संवार नहीं सकते
अपना ये बिखरा जीवन-राग

मुझमें भी अब नहीं बची सामर्थ्‍य
धारा के विपरीत बहा ले जाने की
न आंख मूंदकर मानते रहना हर अनुदेश
मैं अनजान नहीं हूं अपनी आंच से
नहीं चाहती‍ कि कोई आकर जलाए तभी जलूं
बुझाए, तब बुझ जाऊं
नहीं चाहती कि पालतू बनकर दुत्कारी जाऊं
और बैठ जाऊं किसी कोने में नि:शब्‍द
मुझे भी चाहिए अपनी पहचान
अपने सपने -
जो कैद है तुम्‍हारी कारा में
चाहिए मुझे अब अपनी पूर्णता
जो फांक न पैदा करे हमारे दिलों में ...
करो तुम्‍हीं फैसला आज
क्या मेरी चाहत गलत है
या तुम्‍हीं नहीं हो साबुत, साथ निभाने को ..?
***

वेदना का मौन निमंत्रण

वेदना का मौन निमंत्रण
आँख से चल पड़ा,
ना जाने कौनसे मन पे
देगा दस्तक
किस मन से पाएगा
अनुभूति का आधार
किस हर्प में
शब्द बन जुडेगा
ना जाने किस कथा का
होगा आधार
आबे -गंगा से भी
पूछ लेगा,
कितना मैला में,
तू कितना पावन
दर्द मैंने दिल का धोया
तुने धोया किसका अंतर्मन ?
***

धुएं की लकीर

यह घिनौना धुआँ
क्यों न चुभा
किसी आँख में

जली है आज फिर
कोई बेटी
ज़िन्दा आग में

यह आसमा भी
न रोया
उसकी आह पे
धरती का ना फटा कलेजा
उसकी हाहाकार से

गूँजी उसकी चीत्कारें
मूक बधिर सी थी
इंसानियत की कतारे

अंधानुगामी हुआ
अर्थ का लोभी
मनुष्यता के खोल में
पशुता भोगी

प्रपंचो के जाल में
फंस मीन हारी
हैवानियत के मछेरो ने
तोड़ दी सीमाएं सारी

तन-मन समर्पित कर
बनाना चाहा था
किसी की तक़दीर
हार कर तक़दीर से ही
बन जाती बस
धुएं की लकीर !

Posted in | 11 Comments

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मान से अविनाश वाचस्‍पति सम्‍मानित

प्रख्‍यात हिन्‍दी व्‍यंग्‍यकार और साहित्‍यकार-ब्‍लॉगर अविनाश वाचस्‍पति को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मान से सम्‍मानित करने का निर्णय लिया है। अविनाश वाचस्‍पति को यह सम्‍मान राजभाषा पुरस्‍कार वितरण समारोह में माननीय सचिव प्रदान करेंगे। उन्‍हें यह सम्‍मान हिन्‍दी साहित्‍य के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान के लिए दिया जा रहा है। पत्र सूचना कार्यालय के शास्‍त्री भवन, नई दिल्‍ली में स्थित सम्‍मेलन कक्ष में वर्ष 2008 - 2009 के लिए पुरस्‍कारों का वितरण बुधवार दिनांक 15 दिसम्‍बर 2010 को किया जायेगा।

अंतर्जाल पर हिन्‍दी के लिए किया गया उनका कार्य किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सामूहिक वेबसाइट नुक्‍कड़ के मॉडरेटर हैं, जिससे विश्‍वभर के एक सौ प्रतिष्ठित हिन्‍दी लेखक जुड़े हुए हैं। इसके अतिरिक्‍त उनके ब्‍लॉग पिताजी, बगीची, झकाझक टाइम्‍स, तेताला अंतर्जाल जगत में अपनी विशिष्‍ट पहचान रखते हैं। उन्‍हें देश भर में नेशनल और इंटरनेशनल ब्‍लॉगर सम्‍मेलन आयोजन कराने का श्रेय दिया जाता है। मुंबई, दिल्‍ली, जयपुर, आगरा इत्‍यादि शहरों में कराए गए उनके आयोजन अविस्‍मरणीय और हिन्‍दी के प्रचार/प्रसार में सहायक बने हैं। इंटरनेट पर हिन्‍दी के उनके निस्‍वार्थ सेवाभाव के कारण विश्‍वभर में उनके करोड़ों प्रशसक मौजूद हैं।

भारतीय जन संचार संस्थान से 'संचार परिचय', तथा ‘हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम’ में प्रशिक्षण लिया है। व्यंग्य, कविता एवं फ़िल्म लेखन उनकी प्रमुख उपलब्धियाँ हैं। सैंकड़ों पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। जिनमें नवभारत टाइम्‍स, हिन्दुस्तान, जनसत्ता, भास्कर, नई दुनिया, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, सन्‍मार्ग, हरिभूमि, अहा जिंदगी, स्क्रीनवर्ल्ड, मिलाप, वीर अर्जुन, डीएलए, साप्ताहिक हिन्‍दुस्‍तान, व्यंग्ययात्रा, आई नेक्स्ट, गगनांचल इत्यादि और जयपुर की अहा जिंदगी मासिक उल्‍लेखनीय हैं। सोपानस्‍टेप मासिक और डीएलए दैनिक में नियमित रूप से व्‍यंग्‍य स्‍तंभ लिख रहे हैं। वर्ष 2008, 2009 और वर्ष 2010 में यमुनानगर, हरियाणा में आयोजित हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में फिल्मोत्सव समाचार का तकनीकी संपादन किया है।

हरियाणवी फ़ीचर फ़िल्मों 'गुलाबो', 'छोटी साली' और 'ज़र, जोरू और ज़मीन' में प्रचार और जन-संपर्क तथा नेत्रदान पर बनी हिंदी टेली फ़िल्म 'ज्योति संकल्प' में सहायक निर्देशन किया है। राष्ट्रभाषा नव-साहित्यकार परिषद और हरियाणवी फ़िल्म विकास परिषद के संस्थापकों में से एक। सामयिक साहित्यकार संगठन, दिल्ली तथा साहित्य कला भारती, दिल्ली में उपाध्यक्ष। केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के आजीवन सदस्‍य। 'साहित्यालंकार' , 'साहित्य दीप' उपाधियों और राष्ट्रीय हिंदी सेवी सहस्त्राब्दी सम्मान' तथा ‘कविता शिल्‍पी पुरस्‍कार’ से सम्मानित। 'शहर में हैं सभी अंधे' स्‍वरचित काव्‍य रचनाओं का संकलन हिन्‍दी अकादमी, दिल्‍ली के सौजन्‍य से प्रकाशित हुआ है। काव्य संकलन 'तेताला' तथा 'नवें दशक के प्रगतिशील कवि’ कविता संकलन का संपादन किया है।

उन्‍हें वर्ष 2009 के लिए हास्य-व्यंग्य श्रेणी में ‘संवाद सम्‍मान’ भी दिया गया है। ‘लोकसंघर्ष परिकल्पना सम्मान’ के अंतर्गत 2010 में वर्ष के ‘श्रेष्ठ व्यंग्यकार सम्मान’ अगले वर्ष लखनऊ में आयोजित एक भव्‍य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

Posted in | 8 Comments

डॉ. नन्द किशोर आचार्य की कविताएँ

संक्षिप्त परिचय
श्री नन्‍दकिशोर आचार्य का जन्‍म 31 अगस्‍त, 1945 को बीकानेर में जन्‍मे अनेक विधाओं में सृजनशील श्रीआचार्य को मीरा पुरस्‍कार, बिहारी पुरस्‍कार, भुवलेश्‍वर पुरस्‍कार, राजस्‍थान संगीत नाटक अकादमी एवं भुवालका जनकल्‍याण ट्रस्ट द्वारा सम्‍मानित किया गया है। महात्‍मा गाँधी अंतर्राष्ट्री हिन्‍दी विश्वविद्याल, वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ में अतिथि लेखक रहे हैं ।
अज्ञेय जी द्वारा सम्‍पादित चौथा सप्‍तक के कवि नन्‍दकिशोर आचार्य के जल है जहां, शब्‍द भूले हुए, वह एक समुद्र था, आती है जैसे मृत्यु, कविता में नहीं है जो, रेत राग तथा अन्‍य होते हुए काव्‍य-संग्रह प्रकाशित हैं । रचना का सच, सर्जक का मन,अनुभव का भव, अज्ञेय की काव्‍य-तिर्तीर्ष, साहित्‍य का स्‍वभाव तथा साहित्‍य का अध्‍यात्‍म जैसी साहित्‍यालोचना की कृतियों के साथ-साथ आचार्य देहान्‍तर, पागलघर और गुलाम बादशाह जैस नाट्य-संग्रहों के लिये भी चर्चित रहे हैं । जापानी जेन कवि रियोकान के काव्‍यानुवाद सुनते हुए बारिश के अतिरिक्‍त आचार्य ने जोसेफ ब्रॉदस्‍की, ब्‍लादिमिर होलन, लोर्का तथा आधुनिक अरबी कविताओं का भी हिन्‍दी रूपान्‍तरण किया है । एम.एन. राय के न्‍यू ह्यूमनिज्म (नवमानवाद) तथा साइंस एण्‍ड फिलासफि (विज्ञान और दर्शन) का भी हिन्‍दी अनुवाद उन्‍होंने किया है ।
रचनात्‍मक लेखन के साथ-साथ्‍ा नन्‍दकिशोर आचार्य को अपने चिन्‍तनात्‍मक ग्रन्‍थों के लिए भी जाना जाता है । कल्‍चरल पॉलिटी ऑफ हिन्‍दूज और दि पॉलिटी इन शुक्रिनीतिसार (शोध), संस्कृति का व्‍याकरण, परम्‍परा और परिवर्तन(समाज- दर्शन), आधुनिक विचार और शिक्षा (शिक्ष-दर्शन), मानवाधिकार के तकाजे, संस्कृति की सामाजिकी तथा सत्‍याग्रह की संस्कृति के साथ गाँधी-चिन्‍तन पर केन्द्रित उन की पुस्‍तक सभ्‍यता का विकल्‍प ने हिन्‍दी बौद्धिक जगत का विशेष ध्‍यान आकर्षित किया है।

१. फिर भी यात्रा में हूँ

न गंतव्य चुना मैंने
            न रास्ता
-प्रयोजन भी नहीं-
फिर भी यात्रा में हूँ |

ठीक कहते हो
चाहूँ तो रुक सकता हूँ यहीं
यह रुकना भी लेकिन
क्या होगा मेरा गंतव्य
लौट सकता हूँ
वह क्या होगी मेरी यात्रा?

मैंने कब चाही थी यात्रा-
कैसे चाहता?
यात्रा में हो कर ही तो
                  हुवा |

***

२. पानी कहता हूँ

पानी कहता हूँ
कभी मुझे जब
कहनी होती प्यास

कहता हूँ सपना
कहना होता है जब सच
जो खो बैठा है आस

लेता हूँ तुम्हारा नाम
ढूँढ़ना होता है जब
ख़ुद का कोई मुक़ाम

पुकारता हूँ- ईश्वर
मृत्यु का करना होता
जब भी कोई बखान

व्यंजना में होता है सच
सच में नहीं होता जो
मिलने में जाता खो |

***

३. लहरा रही है बस

वह पत्ती
चित्र में लहरा रही है जो-
कौन बतलाये-
गिर रही है धरती की ओर
लहराती हुई
या उठ रही है

क्या चाहा था चित्रकार ने
पूछते ग़र सामने होता
पर वह नहीं है
जैसे नहीं है पेड़
न वह धरती
जिन के बीच लहराती है वह पत्ती

पेड़ के या धरती के होने के
कुछ मानी नहीं अभी
पूरी है पत्ती लहराते हुए
तनिक भी बिना यह सोचे
कहाँ से आ रही है वह
कहाँ को जा रही है

वह है
पत्ती है
और लहरा रही है
             बस |

***

४. क्या पा लिया तुमने

कवि प्रेम से भी अधिक
शब्द से प्रेम करता है

प्रेम मिल भी जाता है
                कभी |
शब्द पर कभी नहीं मिलता

कविता कैसे हो तब?

रास्ता यही रहा केवल
कवि लिखे नहीं
       कविता |
ख़ुद ही हो जाय
जिसे तुम लिखती हो
                भाषा |

क्या पा लिया तुमने
मुझमे अपना शब्द?

***

५. हो नहीं पाती है

आजकल अक्सर ही
सपने में भी
लिख जाती है कविता
जागते में खो जाती है
जागते में जो लिखता हूँ
वह सपना हो जाती है

निष्कर्ष यह निकला :
कविता होती तो है लेकिन
हो नहीं पाती है |
*****
(साभार- "चाँद आकाश गाता है")

Posted in | 7 Comments

प्राण शर्मा की दो ग़ज़लें

प्राण शर्मा की संक्षिप्त परिचय:

जन्म स्थान: वजीराबाद (पाकिस्तान)
जन्म: १३ जून १९३७

निवास स्थान: कवेंट्री, यू.के.
शिक्षा: प्राथमिक शिक्षा दिल्ली में हुई, पंजाब विश्वविद्यालय से एम. ए., बी.एड.
कार्यक्षेत्र : ग़ज़लकार, कहानीकार और समीक्षक प्राण शर्मा छोटी आयु से ही लेखन कार्य आरम्भ कर दिया था. मुंबई में फिल्मी दुनिया का भी तजुर्बा कर चुके हैं. १९५५ से उच्चकोटि की ग़ज़ल और कवितायेँ लिखते रहे हैं.

प्राण शर्मा जी १९६५ से यू.के. में प्रवास कर रहे हैं। वे यू.के. के लोकप्रिय शायर और लेखक है। यू.के. से निकलने वाली हिन्दी की एकमात्र पत्रिका ‘पुरवाई’ में गज़ल के विषय में आपने महत्वपूर्ण लेख लिखे हैं। आप ‘पुरवाई’ के ‘खेल निराले हैं दुनिया में’ स्थाई-स्तम्भ के लेखक हैं. आपने देश-विदेश के पनपे नए शायरों को कलम मांजने की कला सिखाई है। आपकी रचनाएँ युवा अवस्था से ही पंजाब के दैनिक पत्र, ‘वीर अर्जुन’ एवं ‘हिन्दी मिलाप’, ज्ञानपीठ की पत्रिका ‘नया ज्ञानोदय’ जैसी अनेक उच्चकोटि की पत्रिकाओं और अंतरजाल के विभिन्न वेब्स में प्रकाशित होती रही हैं। वे देश-विदेश के कवि सम्मेलनों, मुशायरों तथा आकाशवाणी कार्यक्रमों में भी भाग ले चुके हैं।
ग़ज़ल- एक

क्या -क्या नहीं कहा उसे अपनी सफाई में
हर बात उसने टाल दी लेकिन हँसाई में

सुलझा है झगड़ा दोनों में,फिर भी वे डरते हैं
के मामला पड़े नहीं फिर से खटाई में

तन की सफ़ाई खूब हैं माना कि आज कल
लेकिन कमी है दोस्तो मन की सफ़ाई में

बाहर बनी मिठाई में वो बात हैं कहाँ
जो बात है ए दोस्तो घर की मिठाई में

ए " प्राण " जानता है सभी उसकी खामियाँ
फिर भी मज़ा वो लेता है सबकी बुराई में
***

ग़ज़ल- दो

माथे के सारे दाग़ मिटाना ज़रूरी है
दुनिया को साफ़ चेहरा दिखाना ज़रूरी है

मिलता नहीं है कोई ठिकाना तो क्या करूँ
कहने को हर किसीको ठिकाना ज़रूरी है

क्यों कोई छूट जाए तेरा दोस्त सूची से
दावत में हर किसीको बुलाना ज़रूरी है

मैं पूछता हूँ आपसे ये बात दोस्तो
क्या दोस्त को नज़र से गिराना ज़रूरी है

सूई से लेके धागे तक आप रखिये सब हिसाब
अच्छी तरह से घर को चलाना ज़रूरी है

इक बच्चा भी बता गया हमको पते की बात
दुश्मन से अपनी आँख चुराना ज़रूरी है

कोई जलाए या न जलाए कहीं मगर
मंदिर में दीप नित्य जलाना ज़रूरी है

हम भी हैं जाने ,दोस्त को इनकार के लिए
कोई न कोई " प्राण " बहाना ज़रूरी है
***
- प्राण शर्मा

Posted in | 9 Comments

मंजु मल्लिक मनु की कविताएँ

रचनाकार परिचय

नाम- मंजु मल्लिक मनु

जन्म- 20 मई, 1979 को जन्म।
पति- फ़ज़ल इमाम मल्लिक
अभिरुचि- साहित्य, रंगमंच, गीत व संगीत।
रंगमंच- सूत्रधार संस्था की महासचिव। क़रीब पचास नाटकों में अभिनय। राष्ट्रीय मंचों पर गायन व नृत्य के कार्यक्रम। अभिनय के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार। रंगमंचीय जीवन की शुरुआत ‘बंदी’ नाटक से। नाटक में बेहतरीन अभिनय के लिे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार।
निर्देशन- ‘गाँव की बहार’ ‘कृष्ण’ और ‘भारत’ नृत्य नाटिकाओं का निर्देशन।
प्रकाशन- देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ प्रकाशित। समय-समय पर सम-सामयिक आलेख ।
पत्रकारिता- प्रभात खब़र, हिन्दुस्तान, आज दैनिक के अलावा बानगी, लोकायत पत्रिकाओं के लिए राजनीतिक-सामाजिक रिपोर्टिंग।
प्रसारण- दूरदर्शन व आकाशवाणी से कविताएँ, लोक नृत्य, संगीत के कार्यक्रमों का प्रसारण।
संपादन- साहित्यक त्रैमासिक पत्रिका ‘सनद’ का संपादन।
प्रकाश्य- कविता संग्रह ‘क्या जंगल से लड़की लौट पाएगी’।
संप्रति- शुक्रवार साप्ताहिक के लिए देहरादून से रिपोर्टिंग।
संपर्क-
मंजु मल्लिक मनु
39/1, बसु एस्टेट, कनाल रोड, जाखन (देहरादून),
मोबाइल: 9675448609/9557975814।
ईमेल: manumallick@rediffmail.com
ईश्वर से......कुछ सवाल

क्या कुसूर था मेरा....?
सारा जहाँ तुमने बनाया,
आसमां बनाया, धरा बनाई
समंदर भी, सूरज भी
जंगल भी, शेर भी
कोयल भी, मोर भी
मैंने तुमसे कहा था मुझे बनाने को...?

बनाया तो बनाया पर मेरा कसूर क्या था
जो तुमने इंसान बनाया
बोलो तो ‘हे आदि पिता’,
बोलो तो-
आखिर तुमने मुझे क्यूं बनाया...?

मगर जब बनाया ही तो मुझमें फिर एक-
पूरा जंगल उगा दिया...
समुंदर बना दिया, लहरों का वेग बढ़ा दिया
कहीं सूरज की धूप डाली तो
कहीं चाँद की शीतलता भरी
पल-पल बदलते आकाश-गंगाओं का ब्रह्मांड
मस्तिष्क की ऊर्जा में घोल डाला
आखिर तुमने ऐसा क्यों किया....?
क्यों....?
ये कुछ अनसुलझे सवाल हैं तुमसे ‘हे आदि पिता’ !

एक छल जो तुमने मुझसे किया
तबसे अबतक न तो मैं तुम्हारे ही पास हूँ.....
न धरती के साथ
कहीं का न रखा...
आखिर तुम्हें क्या मिला ‘ईश्वर’ ?
मुझमें ढेरों अहर्तायें, ढेरों आर्तनाद घोलकर
मानो एक नवजात का रोना और ममता की कहीं-
विलीन होते जाना..... देखकर भी
जैसे कलरव करते परिंदो के पर तले-
समूचे वृक्ष का सूखते जाना पाकर भी-
तुम्हें दया न आई मुझ पर ?
फिर जेठ की तपती धूप का जंगल
साथ रहा हरदम
फिर कौन-सी खुशी मिली तुम्हें
मुझे मारकर हरजल ?

इससे तो अच्छा था मुझे न बनाते कभी
कोई जंगल न उगाते कभी
कम-से-कम तुम्हारे ब्रह्मांड के अणुओं से
एक परमाणु ही जुड़ी होता कहीं
जैसी भी होती... तुम्हारी होती
एक दमकता कण सही लेकिन तुम्हारा हिस्सा कहलाती
यहाँ तो जिस्मों के वसीयत में....
मेरा कोई हिस्सा नहीं
खंभे हैं.... गलियारें हैं, मंदिरों के
रिश्ते सारे हैं मगर कोई रिश्ता नहीं

क्या कसूर था मेरा ?
सारा जहाँ बनाया तुमने
आसमां बनाया, धरा बनाया
समुंदर भी सूरज भी
जंगल भी, कोयल भी
मैंने तुमसे कहा था मुझे बनाने को ?
क्योंकि तुमने पूछा नहीं था
मैंने कहा नहीं था....!
क्या कसूर था मेरा ?


लड़की, ऊर्जा और टूटती पृथ्वी

उठो, कि दम भर इस हार का
मज़ा लेना है ज़रूर
मान लो कि-
इस जीवन के रंजो-गम, तल्खियों से
गुजरना है मंजूर...

मत रो उन अनगिनत
जिस्म के फूटे फफोले पे ‘राही’
जहाँ हाल पूछने वाला तेरा कोई नहीं...
कोई नहीं...!

राहें अनगिनत हैं माना साथी कोई नहीं
माटी की बस तू मूरत है-
तेरी सूरत और कोई नहीं

टूटती है मटकी बह जाता है पानी
लेकिन उस ऊर्जा का होता क्या है
जो पेड़ की जड़ों से लेकर
पत्तों की शिराओं तक बहता है?

अबकि जब-
परखे हुए रिश्ते और आत्मिय-जन
तुम्हे७ आग की नगरी में
जलता छोड़ गए हैं.... माना,
जलेंगे वो भी एक दिन किसी अपनों की ही तीलियों से

जिनकी आँखों ने तुम्हारे जलने का नजारा देखा है न,
तड़पेंगे वे भी किसी रिश्तों की तल्खियों से
संसार का सारा सच
हसीन नर्क के सिवा कुछ नहीं!
शायद सृष्टि का पहला मनुष्य ही फाँसी का हक़ दार था?

भूल चाहे किसी भी ‘मनु-सत्तरूपा’ की रही हो लेकिन-
धरती को सजा मिले तो अरबों-खरबों हो चली हैं!

क्योंकि दरकते पहाड़... उफनते नदी-नाले
कटते जंगल... झपटते समुन्दर में
विलीन होती धरती को बचाने वाला अब कोई नहीं... कोई नहीं
कल, ब्रह्मांड के तारे बातें करेंगे धरती की,
कि विनाश का सारा सामान
मानवों ने ही संजो रखा था


एक बच्चा कभी...
जिन्दगी की पहली पाठशाला में जा रहा था
एक कीड़ा सुंदर तितली में बदलने वाला था
एक बीज गुलाब की महक फैला सकता था
एक बरगद आशियां दे सकता था गौरेय्या को

पर, तभी तुमने सारे जंगल काट डाले थे
सारे बारूद उगल डाले थे वायूमंडल में
सारे रसायन नदी-नालों-समुंदर में बहा डाले थे

इतना जहर... इतना जहर उगला है मानवों ने
धरती की कोख में
कि उतना जहर साँपों में भी नहीं होता
सांपों को डंस कर।


अब, ईश्वर को तौबा करनी चाहिए

ईश्वर के कानों में धीरे से कहती है लड़की कि -
तोड़ता है दु:ख मुझको बार-बार
शायद कोई पत्थर समझ,
कैदियों की तारीख छपी है... शाह के हुक्मनामें में
जहाँ-
‘जिला-ए-वतन’ का फरमान लिए फिरना लिखा है-
पंक्षियों के भाग्य में !
हाराकिरी करते किसान, माँऐं-नौनिहाल, जहाँ-
सलामी भरी मौत भी हमेशा-
सरहदों पे डटे सैनानियों के भाग्य में-
नसीब नहीं होती जैसे...!

जैसे देश भूल जाता है.... वीरों के बलिदानों को
माँ भूल जाती है जैसे... कन्या-सन्तानों को
पुत्र भूल जाता है अपने दूध के कर्ज़ो को
पुरूष भूल जाता है मानवीय कर्तव्यों को
राजा भूल जाता है न्याय और भगवान को
प्रजा भूल जाती है व्यवस्था और समाज को
और इस तरह
बबर्ता भी भूल जाती है जैसे इन्सानी रिश्ते-नाते को !
तो ‘हे आदी पिता’-
अब बस,
टूट ही जाना चाहिए ‘नोह’ की इस नाव को
लहरों के वेग और पत्थरों के मार से-
टकरा-टकरा कर चकनाचूर हो जाने चाहिए

डूबना ही चाहिए उन सवारों को,
बीजों की मानिंद उन सुंदर मगर कायर
‘नोह’ के संरक्षित जीवों को
या किसी धर्मात्मा ‘मनु’ के
पुरुषार्थी काल-खण्डों में फंसे सृजन-चक्र को-
पुन: एक बार कुलबुलाने से पहले,
टूट ही जाने चाहिए
या कि पनपने से पहले की इच्छाओं को
नष्ट हो जाने चाहिए !

बल्कि लौटा लेने चाहिए... ‘वो’ जो कोई भी है-
ईश्वर-अल्लाह-गॉड
उसे प्रकृति बनाम सृष्टि की इस
नए नर्क की पुनरावृत्ति... पर्त-दर-पर्त
रचनाकर्म करने से बाज आ जाने चाहिए

कि अब बस-
कोई भी ‘मनु-सत्तरूपा’ या ‘आदम-ईव’ को
पुन: रचने से परहेज करना चाहिए
भविष्य को बिना किसी भागीरथी प्रयास के
उन समस्त संकल्पों को कुलबुलाने से पहले टूट जाने चाहिए
नियति में फंसे धर्मात्मा ‘मनु’ के पुरुशार्थ को,
या जबरदस्ती बीज-दीन... वृक्षहीन बनाई गई...
बेबस पृथ्वी के समस्त दृष्यों को कुनमुनाने से पहले ही नष्ट होने चाहिए...

बल्कि तौबा करना चाहिए.... वो जो कोई भी है-
महान ताक़तवर आदी पिता... ईश्वर.... अल्लाह को
अणुओं-परमाणुओं के उस महान रचयिता को
अब-बस... अगले सृजन से बाज आ जाना चाहिए।
इस तरह भी ईश्वर को तौबा... करनी चाहिए।


भविष्य में पृथ्वी

‘शब्द’, जिस रोज
इन्द्र का वज्र बन जाएगें
वायुवेग से आएगें और
तुम्हारे अंधेरे को पीट-पीट, मार भगांएगे

अग्निबाण बना शब्द
तुम्हारे ठण्ढे, ध्रुवीय-प्रदेश से
भालूओं को निकाल फेंकेगा एक दिन
जब, नागफांस में बंधा अवश
पतझड़ और विध्वंस के स्वर
मठाधीश कहलाते धर्म-प्रचारकों की बपौतियाँ
अखाड़े और तंबूओं सहित उखाड़ फेंकेंगी एक दिन !

समय का आखेटरत वर्तमान सभ्यतायें और
प्रयासरत विज्ञान-
आनेवाले भविष्य के अनगिनत मतावलम्यिों पर
फिर से ईश्वर की इच्छा से-
बरसते हुए वसंत के तीर भी देखेंगी विवश होकर

भविष्य में.... आकाशीय मार्ग की रखवाली करते-
चौकस, सत्यवादी पंक्षियों को-
अवाक देखते रह जाओगे,
क्योंकि उसकी इच्छा से आया प्रत्येक-
भविष्य का नया आदमी
‘शब्द-भेदी’ तीर चलाएगा चाँद पर

सूर्य का ऊर्जा चुरा भविष्य का जीव
मंगल, प्लूटो पर अपनी बस्तियाँ रौशन करेगा
तारों का समूह भविष्य के हवा-मानवों का-
क्रीड़ा-स्थल कहलाऐंगे
भविष्य से सुंदर औरतें
आऐंगी आकाश-गंगाओं की मदकती
दमकती मालाएं पहन,

और ले जाऐंगी अपने साथ.... पृथ्वी को
लॉकेट की डिबिया में बंद करके
समय के पार.... अंतरिक्षय-पथों से होते हुए
एक नयी बस्तियां बसाने...
संवंदनशील बच्चे पैदा करने...
धरा को फिर से आबाद करने
हीरे-माणिकों के पहाड़ उगाने
मोती सा धवल दूध की नदियाँ बहाने
पन्नों के वृक्ष, नीलम का शैवाल उगाने

एक नवीन मांत्रिकों का नया तंत्र-मंत्र पनपेगा-
पृथ्वी की हरियाली में,
तुम्हारी तरह निष्ठुर हो वहाँ कोई पेड़ नहीं काटेगा
आगे आयेगा काल से परे का
असीम बुद्धिमान जीव
और ठीक ईश्वर के सिंहासन के निकट-
रोती हुई पृथ्वी
तुम्हारे दोहन से सतायी गयी पृथ्वी
बिल्कुल कण बराबर हो लौट जाएगी तुम्हारे पास से
तुम्हें छोड़कर

तुम्हारी लिप्साओं से नुची बदरंग पृथ्वी को देखकर
क्रोधित ‘ईश्वर’
एक नया दण्ड तजवीज करेगा तुम्हारे लिए

अपनी फूंक से तुम्हें धूलकणों सा बेदखल कर
परमात्मा की वसीयत से तुम्हारी आत्मा निकाल
जबरदस्त लात मारेगा ‘ईश्वर’....

और इस तरह एक नये अध्याय का सूत्रपात करेगा ईश्वर
वहीं काल की गणना से परे का
असीम शक्तिशाली मगर भावुक जीवों का
अपनी इच्छा से सृजन कर
तुम्हारा समूल नष्ट करेगा ईश्वर....
और अपनी प्यारी बेटी ‘पृथ्वी’ को-
फिर से हरा-भरा करेगा ‘ईश्वर’
वहाँ... समय के पार से आये-
नये जीवों को सौंपकर
धरा फिर से आबाद करेगा ईश्वर
नये मानवों में जज़्बात भरेगा ईश्वर
मोहब्बत और मोहब्बत से संवाद करेगा ईश्वर
हां, धरा प्रेम-से फिर
और फिर.... आबाद करेगा ईश्वर।

Posted in | 4 Comments

राकेश श्रीमाल की कविताएँ - कुछ फुसफुसाहटें

राकेश श्रीमाल मध्‍यप्रदेश कलापरिषद की मासि‍क पत्रिका ‘कलावार्ता’ के संपादक, कला सम्‍पदा एवं वैचारिकी ‘क’ के संस्‍थापक मानद संपादक के अलावा ‘जनसत्‍ता’ मुंबई में 10 वर्ष संपादकीय सहयोग देने के बाद इन दिनों महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिन्‍दी विश्‍वविद्यालय में हैं। जहांसे उन्‍होंने 7 वर्ष ‘पुस्‍तक वार्ता’ का सम्‍पादन किया। वे ललित कला अकादमी की कार्यपरिषद के सदस्‍य रह चुके हैं। वेबपत्रिका ‘कृत्‍या’ (हिन्‍दी) के वे संपादक है। कविताओं की पुस्‍तक ‘अन्‍य’ वाणी प्रकाशन से प्रकाशि‍त।) श्रीमाल जी की लेखनी हिंदी साहित्य जगत में अपना एक विशेष स्थान रखती है.

आपकी कविताओं में मुखरित आस्थावान सतत प्रेम की व्यापकता, अभिव्यंजना और जागृत अनुभूति का वर्णन, मनोयोग के साथ प्रकट होता है. प्रस्तुत कविताओं में व्याप्त विस्मित कर देने वाले प्रेम की चपलता पाठक मन पर जो प्रभाव छोडती है वो स्वयं को भी उसी में लय कर विस्मित करने वाली है...
एक

पूरी पृथ्‍वी को
तुम्‍हारा कान समझकर
संबोधित कर रहा हूं
हरी घास के एक तिनके से
बात कर रहा हूं


दो

गिलहरी की चपलता से कहीं तेज
ढूंढ लेती हो तुम मुझे
फिर बुदबुदाने लगती हो
विस्मित कर देने वाला प्रेम

तीन

ये पत्‍ते
तुम्‍हारा संदेश वाहक बन
मुझसे
मेरा हरापन देखने को कहते हैं

चार

तुम्‍हें पता नहीं
तुम्‍हारी हथेलियों से ही
ले लेता हूं थोडे से शब्‍द
फिर पढ़ता हूं उन्‍हे
किसी कविता की तरह

पांच

स्‍वीकार करता हूं मैं
मेरा होना
केवल तुम्‍हारे साथ

छह

सुनो
मैं तुमसे ही कुछ कह रहा हूं

पूरी दुनिया से छिपाते हुए

तुम
निशब्‍द ही सुन लेना इसे
बता देना सबको
फिर अपने शब्‍दों से

सात

थोड़ी अदरक डाल लिया करो
सुबह की चाय में
दो काली मिर्च के साथ

बेबाकी से पिया करों
वे सारे घुंट
जो तुम्‍हें पसंद नहीं है

आठ

सुनो
तुमसे कहना है बहुत कुछ
पर सुनो
धीरे-धीरे ही कह पाहूंगा
आने वाले मौसमों में

नौ

तुम कविता का
क बन जाना
वि को बना लेंगे स्‍याही
ता को राजी कर लेंगे
किसी भी तरह हमें पढ़ने के लिए


दस

आज रात की नींद में
मिल लेना तुम उन पलों से
जिनसे मिल ना पायी आज तुम
अगर समय हो तुम्‍हारे पास
***
-राकेश श्रीमाल

Posted in | 24 Comments
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.