डॉ. वेद व्यथित की पाँच कविताएँ

रचनाकार परिचय
नाम: डॉ. वेद व्यथित
मूल नाम- वेद प्रकाश शर्मा
जन्म – 9 अप्रैल, 1956 ।
शिक्षा- एम. ए. (हिंदी), पी० एचडी. (नागार्जुन के साहित्य में राजनीतिक चेतना) ।
प्रकाशन- कविता कहानी उपन्यास व आलोचना पर निरंतर लेखन ।
कृतियाँ- मधुरिमा (काव्य नाटक), आख़िर वह क्या करे (उपन्यास), बीत गये वे पल, (संस्मरण), आधुनिक हिंदी साहित्य में नागार्जुन (आलोचना), भारत में जातीय साम्प्रदायिकता (उपन्यास),

अनुवाद- जापानी तथा पंजाबी भाषाओँ में रचनाओं का अनुवाद ।
सहभागिता- हिंदी जापानी कवि सम्मेलनो में ।
संबंद्धता- अध्यक्ष - भारतीय साहित्यकार संघ
संयोजक - सामाजिक न्याय मंच
शोध सहायक - अंतरराष्ट्रीय पुनर्जन्म एवं मृत्यु उपरांत जीवन शोध संस्थान भारत
सम्पादकीय सलाहकार - लोक पुकार साप्ताहिक पत्र
परामर्शदाता - समवेत सुमन ग्रन्थ माला
सलाहकार - हिमालय और हिंदुस्तान
सदस्य - सलाहकार समिति नेहरु युवा केंद्र, फरीदाबाद, हरयाणा
विशेष प्रतिनिधि - कल्पान्त मासिक पत्रिका
उपाध्यक्ष - हम कलम साहित्यिक संस्था
पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री -अखिल भारतीय साहित्य परिषद हरियाणा
तुम्हारा हृदय

मुझे सामने देख कर ही
शायद उभरीं थी
तुम्हारे चेहरे पर विषाद की रेखाएं
मुझे भी हुई थी ग्लानि उन से
परन्तु अगले ही क्षण
समुद्र में उठे ज्वार सी
शांत रेखाओं में परिवर्तित होते
देखा था मैंने उन को
शायद क्षमा कर दिया होगा तुम ने मुझे
अपनी सहृदयता और
नेह शीलता के कारण
यही था मेरे लिए
जीवन का
सर्वाधिक सुखद क्षण
क्योंकि अवश्य ही तुमने
जान ली होगी
मेरी विवशता और निर्दोषता


मेरी अनुकूलताएँ

हमेशा अनुकूलताओं के ही लिए ही
आग्रह था मेरा
जैसा मुझे अच्छा लगे
उसे ही उचित समझना
कौन सा न्याय था मेरा
परन्तु फिर भी तुम
हिम खंड सी गलती रहीं
मेरी अनुकूलताओं के लिए
उस के प्रवाह को बनाये रखने के लिए
तुम कठोर चट्टान क्यों नही हुईं
मेरी इन व्यर्थ अनुकूलताओं को
रोकने के लिए
जो बर्बरता से अधिक
कुछ भी न थीं
शायद तुम्हें पता भी था कि
कहाँ है मुझ में इतना साहस
जो चट्टान से टकराता
या तो वापिस मुड जाता या
झील बन कर वहीं ठहर जाता
जो दोनों ही सम्भवत:
पसंद नही थे तुम्हे
परन्तु कोई तो रास्ता
निकलना चाहिए था
उस हिम खंड को गलाने के बजाय भी
ताकि बचा रहता तुम्हारा
रूपहला अस्तित्व और मेरी अनुकूलताएँ ||

मेरा अहं

मेरे अहं को ले कर
उठाये गये तुम्हारे प्रश्न
निश्चित ही सार्थक होंगे
परन्तु बचा ही कहाँ
मेरा अहं
जब तुमने
निरुतर कर दिया मुझे
अपनी स्नेह सिक्त दृष्टि से |
निश्चय ही तुम्हें चुभे होंगे
मेरे कर्कश ,कटु और कठोर शब्द
परन्तु रस सिक्त कर दिया था
तुमने मुझे
अपनी अमृत सी मधुर वाणी से |
निश्चित ही मेरी नासिका
संकुचित हुई होगी
परन्तु मलय सिक्त कर दिया था
तुमने अपनी शीतल सुबास से |
निश्चय ही मेरा रोम रोम
शूल सा रहा होगा तुम्हारे लिए
परन्तु रोमांचित कर दिया तुम ने मुझे
अपने सुकोमल स्पर्श से ||

मौन

तुम्हारा मौन
कितना कोलाहल भरा था
लगा था
कहीं बादलों की गर्जन के साथ
बिलजी न तडक उठे
तुम्हारे मौन का गर्जन
शायद समुद्र के रौरव से भी
अधिक भयंकर रहा होगा
और उस में निरंतर
उठी होंगी उत्ताल तरंगें ,
तुम्हारे मौन में उठते ही रहे होंगे
भयंकर भूकम्प
जिन से हिल गया होगा
पृथ्वी से भी बड़ा तुम्हारा हृदय
इसी लिए मैं कहता हूँ कि
तुम अपना मौन तोड़ दो
और बह जाने दो
अपने प्रेम की अजस्र धारा
भागीरथी सी पवित्र व शीतल
दुग्ध सी धवल
ज्योत्स्ना सी स्निग्ध व सुंदर
और अमृत सी अनुपम

तुम्हारा मन

सागर
वह तो कुछ भी गहरा नही था
तुम्हारे मन के आगे
आखिर अब था ही क्या उस में
काम धेनु ,उर्वशी ,रत्न और
अमृत आदि तो
पहले ही निकल लिए गये हैं उस में से
परन्तु तुम्हारा मन तो
अब भी अथाह भंडार है -
प्यार का ,ममता का, स्नेह का ,
सम्बल का ,प्रेरणा का
और न जाने कौन कौन से अमूल्य रत्नों का
बेशक
अपार करुणा ,व्यथा ,पीड़ा ,
वेदना और न जाने क्या क्या
अब भी समाहित होता जा रहा है
तुम्हारे मन में
परन्तु फिर भी उथली नही है
जिस की थाह सागर सी
सोचता हूँ
कितना गहरा है तुम्हारा मन
सागर से तो अनेक गुना गहरा
और सामर्थ्यवान भी
जिस में समाप्त नही होता है
उर्वशी का लावण्य ,
कामधेनु की समृद्धि ,
पीड़ा का ममत्व ,
लक्ष्मी का विलास
और तृप्तिं का अमृत
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

26 Responses to डॉ. वेद व्यथित की पाँच कविताएँ

  1. आपकी सभी कविताएं लाजवाब हैं लेकिन मेरी अनुकूलताएं और मौन बहुत अच्छी लगी। इतनी सार्थक रचनाएं पढ़वाने के लिए धन्यवाद। मेरे ब्लॉग पर भी आपका स्वागत है। आप जरूर आएं और अपना आशीर्वाद दें...
    http://veenakesur.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. अगर कोई रचना विशेषकर गद्य कविता पंक्ति-दर-पंक्ति अंत तक पढ़ने को ले जाती है तो कहने को क्‍या रह जाता है। क्‍या यह मात्र संयोग है कि चारों कवितायें निरंतरता में परस्‍पर संबंध रखती आभासित होती हैं?

    ReplyDelete
  3. वेद व्यथित जी आप की कवितायेँ अर्थ की सार्थकता लिए हुए हैं .बधाई.

    ReplyDelete
  4. बहुत दिनों बाद कुछ अच्छी कवितायेँ पढने को मिलीं ......!!

    ReplyDelete
  5. कवि की तीसरी आंख से देखे गए ज़िदगी के कुछ संवेदनशील पलों का अच्छा चित्रण किया है आपने अपनी कविताओं में ..बधाई ।

    ReplyDelete
  6. साखी के पश्‍चात यहां वेद जी की कविताएं पढ़ने का मौका मिला है। सभी कविताओं की ध्‍वनि अपने प्रिय के लिए ही है। लेकिन यह ध्‍वनि अंतिम कविता यानी सागर में सागर की अतल गहराई से आती प्रतीत होती है। वेद जी को बधाई।
    एक बार फिर नरेन्‍द्र जी से आग्रह है कि कविताओ के साथ लगाई गई पेटिंग के रचनाकार के नाम का उल्‍लेख करें तो बेहतर होगा। यह केवल जिज्ञासा की बात नहीं है,बल्कि रचनाकार के सम्‍मान की भी बात है।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी कविताएं।

    ReplyDelete
  8. वेद को जहां तक मैं जान पाया हूं वे मूल रूप से गीतकार हैं. उनकी इन मुक्त कविताओं में भी उनका गीत व्यक्तित्व दिखायी पड़्ता है, शब्दों के स्तर पर भी, अर्थ की अंविति के सन्दर्भ में भी और हर पंक्ति के तट पर छलछलाती सांगीतिक सरसता के अनुभव में भी. अच्छी रचनायें. वेद जी को बधाई, नरेन्द्र को भी.

    ReplyDelete
  9. वेद जी की अच्छी रचनायें ।

    ReplyDelete
  10. Ved Ji ko thoda bahut padha hai. Aaj ki Kavitaayen utkrisht kavya ka bharpur ahsaas kara gayi.

    Bahut sundar!!

    ReplyDelete
  11. आपकी कविताएँ तो हृदय में घर कर जाती हैं । रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

    ReplyDelete
  12. Ved Ji,
    Namaste,
    Bhaavpurn kavitayyein hain. Aise lagta hai meri apni vyatha, katha aur man ki tarangon ko aapne shabdon ke sunder jaal mein sajaya hai. Badhaayi.

    Surinder Ratti
    Mumbai

    ReplyDelete
  13. डॉ वेद व्यथित जी की सारगर्भित रचनाएँ पढवाने के लिए धन्यवाद् - व्यथित जी को बधाई - पेंटिंग्स के बारे मैं भी जानना चाहूँगा

    ReplyDelete
  14. इन कविताओं के साथ लगी पेंटिंग्स के कलाकार का नाम 'जोस मैनुअल मरेलो' ( (Artists in the 21st Century) है जो एक स्पनिश मॉडर्न आर्ट पेंटर हैं. ! (सौजन्य-गूगल)

    ReplyDelete
  15. वेड जी की रचनाओं से हमारा परिचय कराने के लिए धन्यववाद.

    ReplyDelete
  16. Ved vyas ji ko padna ek sukhad anubhav hai..bahut hi dil ko apni si lagne wali rachnaon ke liye shubhkamnayein

    ReplyDelete
  17. डा. वेद व्यथित इन दिनों काफी अच्छा लिख रहे हैं. समय की नब्ज को पकड़तीं इनकी व्यंग रचनाएँ मैंने काफी पढ़ी हैं. प्रस्तुत पाँचों कविताओं का शब्द-संचयन लाजवाब हैं. 'कहाँ है मुझमें इतना साहस जो चट्टान से टकराता.....या तो वापिस मुड जाता या झील बन कर वहीँ ठहर जाता......' साधुवाद....आशुतोष पाण्डेय

    ReplyDelete
  18. maine sb ke liye aabhar bhai nrendr ke madhym se bheja jai vh smbhvt:use bad me lgayenge
    pr mujhe bhai aashootosh ji se yh kahna hai kiye kvitauen aaj kl li nhi hai vigt lgbhg teen dshk se kilikh rha hoon aur ye yhan prkashit rchnaye km se km do dshk poorv kee hain

    ReplyDelete
  19. मैं समस्त आखर कलश के सुधि पाठकों और समस्त साहित्य प्रेमियों की तरफ से श्री वेद जी का आभार व्यक्त करता हूँ..कि उन्होंने अपनी स्तरीय रचना से हमारा गौरव बढाया.
    श्री वेद व्यथित जी ने आप आप समस्त सहृदयी मित्रों के नाम सन्देश भेजा है..आपके समक्ष प्रस्तुत है...-:
    आखर कलश पर प्रकाशित मेरी रचनाओं को जिन २ सहृदयी मित्रों ने अपना हार्दिक स्नेह व आशीर्वाद दिया है व जिन्होंने अपनी हृदय की गहराइयों से मोती निकल कर टिप्पणी के रूप में भेजे हैं या केवल पढ़ कर रचनाओं का आस्वादन किया है मैं उन सब के प्रति अनिर्वचनीय भावों की हार्दिक गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ सब से बड़ी बात तो यह है कि भाई नरेंद्र जी ने मेरे जैसे अनाम व्यक्ति की रचनाओ को आखर कलश पर स्थान दिया तथा मेरे लिए और दूसरी बड़ी बात यह रही कि भाई राजेश उत्साही जी ने भी इन को सहज व स्नेह पूर्वक स्वीकारा आभारी हूँ इस बात की हांमी डॉ. सुभाष रॉय जी ने भी भरी है मेरी उन से बात चित हुई थी
    सर्व सह्र्द्यी मित्र - वीणा जी ,भाई तिलकराज जी ,सुरेश यादव जी ,हरकीरत हीर जी महेंद्र वर्मा जी ,हास्य फुहार वाले बन्धु ,अशोक जमनानी जी ,डॉ. सुभाष रायजी ,शरद कोकस जी ,राजभाष हिंदी ब्लॉग के बन्धु ,सुलभ जी सहज साहित्य ब्लॉग के रामेश्वर कम्बोज जी ,सुरेश राठी जी राकेश कौशिक जी संध्या गुप्ता जी देवी नागरानी जी व अन्य जो भी मित्र आगे भी अपना स्नेह प्रदान करेंगे सब का बहुत २ हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ
    डॉ. वेद व्यथित

    ReplyDelete
  20. डॉ साहब आपकी कवितायेँ बहुत ही अपनी सी लगाती है

    ReplyDelete
  21. adbhut,sukhdaye,marmsparshi--aur sabdo ki kami pad jati hai---ved ji ki kavitaye aakho se sedhe dil main utar jati hai,,bahut sukoondayi rachnaye

    ReplyDelete
  22. बहुत अच्छी लगी सारी कवितायेँ! इतनी सुन्दर कवितायेँ पढवाने के लिए आभार!

    ReplyDelete
  23. काव्‍य में शब्‍द नहीं संवेदनाएं बोल रही हैं, भावुकता और यथार्थता के मध्‍य कहीं विचारों का अन्‍तद्व्द्व मुखरित होता सा नजर आता है, कविताएं गहरी थाह लिए है, पढने में कुछ क्षण लगे, समझने में दिन तभी अपनी प्रति्क्रिया देने का साहस हुआ, बधाई

    ReplyDelete
  24. बधाई. बड़े ढंग से प्रस्तुत करते हैं आप कवि और उनकी कविताओं को.

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.