अनामिका की तीन कविताएँ


रचनाकार परिचय:
नाम : अनामिका (सुनीता) 
जन्म : 5 जनवरी, 1969
निवास : फरीदाबाद (हरियाणा)
शिक्षा : बी.ए , बी.एड.
व्यवसाय : नौकरी 
शौक : कुछः टूटा-फूटा लिख लेना, पुराने गाने सुनना
ब्लोग्स : अनामिका की सदायें  और  ' अभिव्यक्तियाँ '
________________________________________________________

मेरी आत्मा कहती है...


मेरे जिस्म में ठहरी आत्मा
रोज मुझसे कहती है ..
मुझे मैला मत करना !
आज तुम्हारी हू
कल किसी और  का होना है !
तुम अपनी झूठी वाणी से 
मुझे मत पुकारना  !
अपनी लालसा भरी आंखो से
मुझे मत देखना !
मुझे उजळी रहने दो
अपनी सच्चाई से ,
अपनी विनम्रता से !
मुझे शुद्धता देना
अपने कर्मो से ..
मेरी आत्मा रोज मुझे कहती है !!

चक्रव्यूह ..
पानी में  कंकड़ फैकना
और लहरों  का
गोल-गोल
फैलते जाना....
कितना मन को लुभता है...,.
मगर कोई यूं  ही
लहरो के चक्रव्यूह में
फंस  जाए तो
जान गवा दे..!!

यू ही 'प्यार'...
कितना प्यारा है ये शब्द....
प्यार.......”!!
जब तक ये मिलता रहे
सब स्वर्ग सा लगता है..
जैसे ही गम, जुदाई और डर
दामन छु जाते है प्यार का..
प्यार भी एक जान लेवा,
लहरों  के चक्रव्यूह सा
रूप अख्तियार कर लेता है...,.
और कर देता है..
कयी जिंदगियां तबाह..!!

कैसा रिश्ता है लहरों  का,
प्यार का, और
चक्रव्यूह का...!

मुझे क्षमा करना 

सागर तो हूँ ..
मगर सतह मरूस्थल सी है
और तासीर उस रेगीस्तान जैसी..
जो प्यासा है प्यार के लिए..

मै तुम से दूर रह कर
खुद को भुलाये रहता हूँ ..
उमडते सागर की
कल-कल करती लहरों  सा
लोगो की भीड़  में
सवयं को उलझाये रहता हूँ .

मगर पाता हूँ  जब भी
तुम्हें  अपने करीब..
भूल जाता हूँ  सीमायें
बिखर जाता हूँ ,
छुपा लेना चाहता हूँ  खुद को
तुम्हारे दामन में.

पिघला देना चाहता हूँ ..
जर्द पड़ी दिवारों  की
बर्फ को..
गरम सांसो की महक में..

मुक्त होना चाहता हूँ 
कुछ पलों के लिए
विषाक्त, छीछ्लेदार
जिंदगी की केंचुल से

मैं  जानता हूँ  
तुम्हारी  सीमायें
मगर अनियंत्रित हो जाता हूँ 
तुम्हारे सानिध्य में.
तुम्हारे करीब आने की आकांक्षा
उदिग्न हो जाती है
और मन 
आत्म -समर्पण
में डूब जाता है.

मनः स्थिती की
इस यात्रा से गुजरता हुआ
मैं  खो देता हूँ
खुद के आत्म-बळ को.

शरमिंदा हूँ  मैं  स्वयं से
जो प्रेम लोलुपता में फंसा
भूल जाता हूँ  
तुम्हारी बेबसी .

आज मैं ... 
पश्चाताप में डूबा हूँ ..
अपनी क्षुद्रता के लिए
क्षमा याचना भी नही कर सकता
डूबा हूँ  अपने ही अहम में..
और कुचला जा रहा हूँ ..
खुद-- खुद ही
अपने संताप के पहियों  में.
हो सके तो
मुझे क्षमा करना.

***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

20 Responses to अनामिका की तीन कविताएँ

  1. अद्भुत्……………एक से बढ कर एक है।

    ReplyDelete
  2. यह करीबियत का मामला नहीं है. जिससे डर नहीं होता वहाँ बदतमीजी चल जाया करती है. जो सार्वजनिक है, जिसपर सभी का अधिकार है उसे हम हलके में लेते हैं. इसलिये उसे कोसना, दुत्कारना, फटकारना सभी कुछ चलता है.

    पर संदेशवाहकों को अपमानित करना, क़त्ल करना कभी भी अपनी और न ही दूसरों की संस्कृति में रहा है. अपवाद कहीं भी मिल सकते हैं. जब हनुमान जी रावण के दरबार में संदेशवाहक बनकर गये तो विभीषण द्वारा बचाए गये उसी कल्चर की दुहाई देकर.

    धर्म दूतों को भी संदेशवाहक मान सकते हैं.

    बिग बोंस का दिल तो बड़ा होता है, वह छोटी-मोटी बात से खफा नहीं होता. और वह छोटे-मोटे दंड नहीं देता, वह प्राकृतिक आपदाओं में अपने क्रोध का इज़हार करता है.

    आपकी इस लघु-शंका के बाद मुझे विचारों का अव-शिष्ट त्यागना पड़ रहा है.

    ReplyDelete
  3. पहली टिप्पणी जल्दबाजी में गलत पोस्ट हो गयी
    मुझे क्षमा करना.
    आपके शब्दों का व्यूह
    आपके भावों के समूह
    के सम्मुख इतना दुरूह
    नहीं है कि उसे समझा न जा सके. — मेरी आत्मा कहती है.

    ReplyDelete
  4. तीनों रचनाएँ बहुत गहरे भावों को व्यक्त करते हुए ,...सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  5. in dino anamikaji bahut badhiya likh rahi hain aur unka pratisthik bloggeron me shumar ho raha hai.. aaj ki unki teeno kavitayen taajgi bhari hain aur naye tarah se kahi gai hain.. sharir ka attma se samvaad manoviagyanik kavita hai.. wahin sagar kee pyas.... pyar ke liye.. bahut sunder laga... badhai.. akhar kalsh ki pratishta ke anuroop kavita

    ReplyDelete
  6. तीनो रचनाये बहुत अच्छी लगी

    बधाई

    ReplyDelete
  7. उमदा ख़यालात को कविताओं में सँजोया गया है
    बधाई
    एक शे’र याद हो आया है हाज़िर है

    मैं तो सहरा हूँ मगर मुझको है इतना मालूम
    डूब जाता है क़रीब आके समंदर मुझमें

    ReplyDelete
  8. कुछ व्यस्तताओं के चलते ब्लॉगजगत को जरुरी समय न देने का अफसोस रहता है. यहाँ भी देर से ही आ ही पाया....


    तीनों ही रचनाएँ उत्कृष्ट!! वाह!

    सागर तो हूँ ..
    मगर सतह मरूस्थल सी है
    और तासीर उस रेगीस्तान जैसी..
    जो प्यासा है प्यार के लिए..

    वजनदार पंक्तियाँ.

    ReplyDelete
  9. तुम्‍हारा नाम अनामिका है या सुनीता, पहले यह बताओ। कविताएं बड़ी अच्‍छी लिख रही हो, ज्‍यादा अच्‍छी लिखने पर कई बार नजर लग जाती है, सम्‍भाल कर रखना अपने आपको। हा हा हाहा।

    ReplyDelete
  10. बेहद ख़ूबसूरत और उम्दा

    ReplyDelete
  11. mohtarma anamika saheba batini [apne ndr ki andar]ki kavit karn be had mush kil hai or vo aapne ki uske liye mubarakbad

    ReplyDelete
  12. बहुत अच्छी कविता।

    ReplyDelete
  13. आत्मा से बातें...
    चक्रव्यूह और प्यार....
    मुझे क्षमा करना...
    ये रचनाएं अनामिका जी की लेखन प्रतिभा का प्रमाण है.
    नरेन्द्र जी, सुनील जी आपको बधाई

    ReplyDelete
  14. कैसा रिश्ता है, लहरों का, प्यार का और चक्रव्यूह का. बहुत सधा हुआ सवाल है, जो उत्तर नहीं मांगता. यह आत्मरचित व्यूह है शायद, जो न कैद करता है, न बाहर निकलने देता है. लहरें अगर भीतर हों तो न तैरने का अवसर देंगी, न डूबने का. ऐसा ही होता है प्यार. वह बांधता भी नहीं और मुक्त भी नहीं करता है. है न.

    ReplyDelete
  15. चक्रव्यूह ..

    थीं इस कदर घुमेंरियां दरिया के घाव में
    बुझती बदन की आग क्या मैं डूबता मिला

    ReplyDelete
  16. अनामिकाजी,
    आपकी कविताएं अच्छी है, खुशी हुई | धन्यवाद |

    ReplyDelete
  17. आप सभी ने अपनी अपनी टिप्पणियां देकर मेरा मनोबल बढ़ाया है इसके लिए मैं आप सब की बहुत बहुत आभारी हूँ. आगे भी आपका साथ यूँ ही मिलता रहेगा आशा करती हूँ.

    ReplyDelete
  18. सुंदर प्रस्तुति!

    हिन्दी हमारे देश और भाषा की प्रभावशाली विरासत है।

    ReplyDelete
  19. rchnaon me gahrai hai
    badhaai
    dr.ved vyathit faridabad
    09868842688
    email -dr.vedvyathit@gmail.com

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.