अमित कुलश्रेष्ठ की दो रचनाएँ




रचनाकर परिचय
 नाम: अमित कुलश्रेष्ठ
जन्म-दिवस: 16 सितम्बर 1967
जन्म-स्थान: एटा (उ.प्र.)
शिक्षा: एम.एस सी.
पदनाम: वैज्ञानिक अधिकारी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, तारापुर

साहित्यिक विवरण:
काव्य - लेखन, प्रस्तुति (देश के विभिन्न मंचों पर), प्रकाशन (म.प्र.राष्ट्र्भाषा प्रचार समिति की पत्रिका “अक्षरा” में), वेब-पत्रिका “अनुभूति” में
कथा- कई रचनाओं का लेखन व प्रकाशन
नाट्‍य- एकांकी लेखन, मंचन, निर्देशन व अभिनय

पुरस्कार:         
परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार -काव्य-पाठ
राजभाषा कार्यान्वयन समिति व केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद (भा प अ केंद्र) पुरस्कार - काव्य-लेखन
अणुभारती पुरस्कार
परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार -अभिनय
परमाणु ऊर्जा विभाग पुरस्कार –एकांकी लेखन

वैज्ञानिक उपलब्धियाँ:
सत्रह शोध-पत्र, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय संगोष्ठियों व जर्नलों में


संप्रति:              
मुख्य संपादक, परमाणु-पुष्प
सदस्य-सचिव, राजभाषा कार्यान्वयन समिति, तारापुर
पूर्व-सचिव, केंद्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद, तारापुर

*******************************************************************************
हे देवी ! अनुपम रूपसि ! 

हे देवी !  अनुपम  रूपसि !
आनंदमयी ! अहो तापसि !

ऋचा तुम पावन वेद की, 
हो  काव्य   सामवेद  की,

हास  निर्मल  नीर  है, 
लावण्य मधुर क्षीर है,

हो  पूर्वा – सी   चंचला, 
ज्यों पक्षियों की श्रृंखला,

सुवासित   गेह -  वाटिका, 
स्थल – कमल तुम हर्षिका,

चितवन  कोमल  पाँखरी, 
नव-किसलय आम्र मंजरी,

चंद्रवदन    हे! मोहिनी, 
सहमी – सकुची कुमोदिनी,

सुर-सप्तक हो तानसेन की, 
वंशीधुन   किसी   रैन की,

उर था मेरा  तिमिर घनेरा, 
हुआ ज्योतिर्मय मंदिर मेरा,

प्रतिमा  तेरी हे शर्मिष्ठा ! 
कर ली मैंने प्राण प्रतिष्ठा,

अब घंटनाद नित मेरे अंगना, 
करते   कंगन    तेरे   सजना,

किल्लोल तेरे हैं वंदनवार, 
हैं आम्र पल्लवों    उच्चार,

कुमकुम, अक्षत, श्रृंगार लाल, 
सुसज्जित हो  पूजन की थाल,

नयनों  में  हैं  दीप  जले, 
अलकों से जब शाम ढले,

कदलीवृक्ष यह तेरी काया, 
रंगरूप  चंदन  की  छाया,

धूप,  दीप,  नैवैद्य   समर्पित, 
वक्षकलश सब तुझको अर्पित,

ले  पंचभूत  के  पंचामृत, 
यज्ञभूमि होगी निज गृह,

भक्त-ईश का न विभेद हो, 
संबंध  यह  अविच्छेद हो,

चल! शंखनाद प्रारंभ करें, 
यह प्रीत यज्ञ प्रारंभ करें,

कुंड  बनेगी   प्रीत  हमारी, 
विरह-वेदना समिधा सारी,

साकल्य आहुति  मेरी होगी, 
विगलित घृत में तू महकेगी,

अनुपम होगा यह अभिसार, 
अस्तित्वहीन  होगा  संसार,

ह्रदय    की    मूक  भाषा, 
मंत्रविद्ध होगी अभिलाषा,

तप्त  श्वास  के स्फुलिंग, 
पिघला देंगे दुर्भेद्य श्रृंग,

हो जाएँ पूर्ण आहुत काया, 
द्वैत-अद्वैत की रहे न माया,

पूर्ण    यथा    हो   यज्ञ  कर्म, 
हो भस्मीभूत सब मज्जा, चर्म,

जड़-चेतन का नहीं क्लेश हो, 
पावन  भस्म  मात्र  शेष  हो,

भर  चुटकी  इसे  थाल में, 
भक्त लगाएँ निज  भाल पे,

प्रेमाश्रु स्वयं  झरने लगें, 
विह्वल जन कहने जगें,

हे देवि !  अनुपम रूपसि ! 
आनंदमयि ! अहो तापसि!
*******

दीप  की  बाती-सी  रात  जली

तेरी-मेरी अँखियों की, पल-दो-पल मुलाकात चली ।
मैं  जला, तू  जली, दीप  की  बाती-सी  रात जली ॥ 

हर नजर अब, तेरी नजर-सी, मुझे नजर क्यों आती है, 
हर  पहर-दोपहर  सहर-सी मुझे नजर  क्यों  आती है, 
साँसें  हुईं   रातरानी,   लगे  रात  सुहागरात   भली, 
मैं  जला,  तू जली,  दीप  की  बाती-सी  रात  जली । 

तू  पतंग  मेरी  प्रीत –रीत  की,  पीछे-पीछे  आऊँगा, 
तुझे काट  ले ना  कोई मुझसे , मैं  मंजा बन  जाऊँगा, 
अपने सीने में काँच घोंपकर,  जिंदगी-ए-बर्बाद चली, 
मैं  जला,  तू जली,  दीप  की  बाती-सी  रात  जली । 

मुझे  देखकर  पाँव  तेरे  क्यों  ज़मीं  पे  गड़  जाते हैं, 
क्या  माँगते  बिछुए - महावर  या  हमसे  शर्माते  हैं, 
टिकुली,नथुनी, झुमकी तो चुप हैं, पर कंगनों में ये बात चली, 
मैं  जला,  तू जली,  दीप  की  बाती-सी  रात  जली । 

दिल  जलाकर  के  लिखते  हैं, हम घने अँधियारों में, 
आज  भी  मौजूद   है  ईमां,  हम  जैसे  फनकारों  में, 
मैंने चाहा  घर चाँद  ले आऊँ, तारों की बारात चली, 
मैं  जला,  तू जली,  दीप  की  बाती-सी  रात  जली ।

 *******

संपर्क: सी-08/13, बी ए आर सी कॉलोनी, तारापुर (बोईसर)-401504
दूरभाष: (02525) 264135, 09420805541
ई-मेल: akul_barc@yahoo.co.in

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

18 Responses to अमित कुलश्रेष्ठ की दो रचनाएँ

  1. दिल जलाकर के लिखते हैं, हम घने अँधियारों में,
    आज भी मौजूद है ईमां, हम जैसे फनकारों में,
    मैंने चाहा घर चाँद ले आऊँ, तारों की बारात चली,
    मैं जला, तू जली, दीप की बाती-सी रात जली ।

    अच्छी रचना है .....!!

    ReplyDelete
  2. अमित जी आप तो उस शब्‍द संसार में ले गये जिसे पढ़ने का सौभाग्‍य शायद 80 के दशक तक के विद्यार्थियों को ही मिला होगा। अब तो ये शब्‍द बहुत कम रचनाओं में देखने को मिलते हैं।
    बच्‍च्‍न जी को याद करें:
    रात आधी, खींच कर मेरी हथेली, एक अंगुली से लिखा था प्‍यार तुमने; क्‍या रचनायें होती थीं।

    ReplyDelete
  3. सभी कवितायें बेहद अच्छी हैं. साथ में छायावादी युग के शब्द और बिम्ब की झलक भी मिली... बहुत बहुत बधाई !

    ReplyDelete
  4. सुन्दर कवितायें । अर्थपूर्ण शब्द-विन्य़ास आकर्षणीय है ।
    बहुत धन्यबाद ।

    ReplyDelete
  5. मुझे देखकर पाँव तेरे क्यों ज़मीं पे गड़ जाते हैं,
    क्या माँगते बिछुए - महावर या हमसे शर्माते हैं,
    टिकुली,नथुनी, झुमकी तो चुप हैं, पर कंगनों में ये बात चली
    बेहद खुबसूरत कविताएँ...
    regards

    ReplyDelete
  6. अमित जी अन्‍यथा न लें। आपकी पहली कविता प्रेयसी की आरती लगी। निश्चित ही अगर आप किसी रूपसी को यह कविता सुनाएंगे तो बात पूरी होने से ही पहले ही भाग खड़ी होगी। पर आरती तो आप अकेले में भी गाते रह सकते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है आपने बहुत धैर्य के साथ इसकी रचना की है। बधाई। दूसरी रचना उतनी ही सरल है,पर यहां लगता है आपने उतना श्रम नहीं किया जितना पहली कविता के लिए किया है। गीत में कहीं कहीं अटकाव आता है। शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  7. heartiest congratulations...ati sundar..
    with love..

    ReplyDelete
  8. kabhi sansarik,kabhi aadhyatmik,achhi rachana hai.

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर रचनाएं पढ़ने को मिली हैं.
    लेखक को बधाई.

    ReplyDelete
  10. दिल जलाकर के लिखते हैं, हम घने अँधियारों में,
    आज भी मौजूद है ईमां, हम जैसे फनकारों में,
    मैंने चाहा घर चाँद ले आऊँ, तारों की बारात चली,
    मैं जला, तू जली, दीप की बाती-सी रात जली ।


    -अद्भुत!! बहुत सुन्दर रचना!

    ReplyDelete
  11. मन से लिखी गयी रचना तो रूह से निकलती है। बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete
  12. दोनों रचनायें एक से बढ़ कर एक हैं ! अति सुन्दर ! बधाई एवं शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. अपने सीने में काँच घोंपकर, जिंदगी-ए-बर्बाद चली,......... इस कडी को पूरी कविता मे ्पड्कर ऎसा लगा कि (शायद मेरी नजर मे) ये अन्य कडियो से अलग थलग है, आपकी राय क्या है

    हे देवी ! अनुपम रूपसि ........मन मोहक बहुत ही अच्छी रचना है

    ReplyDelete
  14. अमित जी ,मैं आप को पहली कविता के लिए बधाई नहीं दूंगा.लेकिन दूसरी कविता 'दीप की बाटी सी रात जली'के लिए अवश्य बधाई दूंगा .यह कविता गहरी अभिव्यंजनाओं से भरपूर है .लिखते रहिये हार्दिक शुभ कामनाएं.

    ReplyDelete
  15. सुन्दर शब्दों की बेहतरीन शैली
    भावाव्यक्ति का अनूठा अन्दाज
    बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रस्तुति
    हिन्दी को ऐसे ही सृजन की उम्मीद
    धन्यवाद....साधुवाद..साधुवाद
    satguru-satykikhoj.blogspot.com

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.