संजय पुरोहित की तीन कविताएँ

रचनाकार परिचय
नाम: संजय पुरोहित
पिता का नाम: श्री बुलाकी दास 'बावरा'
संजय एक कवि तथा कथाकार हैं तथा वर्षो से एंकरिंग करते रहे हैं | आपकी हिंदी कहानियो की एक पुस्तक 'कथांजलि' नाम से प्रकाशित हुई है | हजार से अधिक टीवी, रेडियो, स्टेज आदि कार्यक्रमो में संचालन भी कर चुके हैं जो वर्तमान में अनवरत रूप से जारी है | हिंदी, राजस्थानी और अंग्रेजी में लगातार लिखते रहे हैं | आपकी दूसरी पुस्तक शीघ्र प्रकाश्य है
******************************************************************************





कोई तो है.....
कोई तो है जो
सहला जाता है,
मेरी यादों के श्वेत पखेरूओं को,
और कह जाता है,
मेरी अकहे भावों को

कोई तो है जो
छेड जाता है,
मेरे हिय दिव्य संतूर को,
और तरंगा जाता है
कोई मधु राग

कोई तो है जो
बिठला जाता है
कृति आतुर शब्दों को कतार में
और बरसा जाता है मुझे
काव्यसरिता में छपाक

कोई तो है जो
सुगंधित कर जाता है,
मेरे प्राण की अणिमाओं को,
और ललचा जाता है,
प्रेरणाओं के नवबिम्ब

कोई तो है जो
सरका जाता है स्वप्न
मेरी नींदों के लिहाफ में,
और छितरा जाता है
मेरे तमस को

कोई तो है जो
छलका जाता है,
मधुकण मेरे नेत्रों के कोटरों में,
और तृप्ता जाता है,
मेरे रोम-रोम रमी प्यास को,

कोई तो है जो,
पहना जाता है
मेरी जिजीविषाओं को चेहरों के लबादे,
और छाप जाता है,
निश्चल निर्मल मासूम पतंगे

कोई तो है जो
सींच जाता है,
मेरी बंजर अभिलाषाओं को,
और अंकुरा जाता है,
मेरी तरूणाओं के बीजों को,

कोई तो है,
हाँ, हाँ,
कोई तो है....
*********
मैं
भीगे अखबार सा मैं,
पडा रहा, पडा ही रहा
पढे जाने की ललक लिये
लेकिन न उठाया किसी ने
हो आशंकित न हो जाऊं
तार-तार
प्रतीक्षा में नव किरणों को
सोख लेने की
लिये शब्दों के जखीरे
पडा रहा, पडा ही रहा
अपने में समेटे,
कुछ गुजरे कल, कुछ बहके पल
कुछ रेखाएं रंगीन, कुछ श्वेत औ श्याम
कुछ योजनाएं, कुछ घोषणाएं
कुछ शुभ कामनाएं, कुछ संवेदनाएं
समेटे हुए ऑंचल में अपने
पडा रहा, पडा ही रहा
भीगे अखबार सा मैं
*********



रे मानव
''रे मानव, निरे मानव,
मैंने ही कृता था, रचा था तुझे
बनाने को स्वर्ग, मृत्युशील जगत को,
मैंने ही बनाया वाहक तुझे
आनन्द का, दे सके जो
क्षणिक नेह, स्नेह
जीवन-मृत्यु के चक्र
में अटकी धरा को
किंतु तूने गढ डाले
मेरे ही कई रूप
भेजे थे मैंने कई हरकारे
जो लाए थे मेरा प्रेम सन्देश
तुने उन्हे भी बांट डाला
मजहबों के गुणा भाग में
मैं हूँ  शर्मसार
क्यों कि मैं ही तो हूँ
रचयिता तेरा''

फिर से ये अनुगूंज लगी
मुखरित होने
और इसकी प्रतिक्रिया में
हमने अपने
नगाडे, तुरहियों और
लाऊड स्पीकर्स के
वॉल्यूम को बढा दिया
अधिकतम सीमा तक
अधिकतम सीमा तक
****************


Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

12 Responses to संजय पुरोहित की तीन कविताएँ

  1. पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, अभी तो दिल्‍ली दूर है को ध्‍यान में रखते हुए निरंतर प्रयास जारी रखें। अब पाठकों की रुचि फास्‍ट फूड में रह गयी है, हाईकु, क्षणिकाऍं जल्‍दी आकर्षित करती हैं, लेकिन पारंपरिक रस नहीं छूटना चाहिये। अब आपकी पहली कविता को ही लें, इसमें कई क्षणिकाऍं छुपी हुई हैं।

    ReplyDelete
  2. SABHEE KAVITAYEN PADH KAR AANAND AA GAYAA HAI.
    SUNDAR AUR SAHAJ BHAVABHIVYAKTI KE LIYE BADHAAEE
    AUR SHUBH KAMNA.

    ReplyDelete
  3. संजय जी की कवितायेँ मन को बेहद संजीदा होकर लिखी गयी है |
    इन कविताओं से संजय जी की एक और छवि उभर कर आई है |
    इतनी अच्छी रचनाओं के लिए बधाई !

    ReplyDelete
  4. कोई तो है-कविता बहुत सुन्दर है !

    ReplyDelete
  5. बहुत बेहतरीन लगीं संजय पुरोहित जी की तीनों ही रचनाएँ...अनेक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  6. कविताओं को पढ़कर लगता है कि संजय पुरोहित अपने भीतर की दुनिया से क्षुब्ध हैं। इस क्षोभ को जुझारुता से जोड़ने की आवश्यकता है। इन कविताओं के बारे में मैं भाई तिलकराज कपूर जी के कमेंट्स से भी सहमत हूँ। सृजन से जुड़े रहने हेतु मेरी ओर से शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  7. तीनो कविताएँ बेहद अच्छी लगी.
    regards

    ReplyDelete
  8. मन को बांध लेने वाली कविताएं है आपकी। यूं ही बेहतर लिखते रहे यही शुभकामना।

    ReplyDelete
  9. कुछ गुजरे कल, कुछ बहके पल
    कुछ रेखाएं रंगीन, कुछ श्वेत औ श्याम
    कुछ योजनाएं, कुछ घोषणाएं
    कुछ शुभ कामनाएं, कुछ संवेदनाएं
    समेटे हुए ऑंचल में अपने
    पडा रहा, पडा ही रहा
    भीगे अखबार सा मैं
    *********

    उमदा ख़यालात हैं
    मुबारकबाद

    ReplyDelete
  10. शानदार रचनाएँ हैं, खास तौर पर भीगे अखबार सा मैं, एक अलग अंदाज़ है!

    ReplyDelete
  11. ARE OH SAMBHA KITNE KAVITA HAI IS MAI
    SARDAR 3 , ARE WAH TEENO SHAANDAR , IS KO PADH KAR SARDAR KUSH HUA OR MOGAMBO BHI

    ReplyDelete
  12. sanjay ji, ab tak news me mike ki aawaz sahi nahi, gunjan se sunaideti hai.mere pass ek idea hai. plz contact.

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.