देवी नागरानी की एक ग़ज़ल

रचनाकार परिचय

देवी नागरानी का जन्‍म 11 मई 1949 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान में) में हुआ और आप हिन्दी साहित्य जगत में एक सुपरिचित नाम हैं। आप की अब तक प्रकाशित पुस्तकों में "ग़म में भीगी खुशी" (सिंधी गज़ल संग्रह 2004), "उड़ जा पँछी" (सिंधी भजन संग्रह 2007) और "चराग़े-दिल" (हिंदी गज़ल संग्रह 2007) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कई कहानियाँ, गज़लें, गीत आदि राष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। आप वर्तमान में न्यू जर्सी (यू.एस.ए.) में एक शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं।
***************************************************

हैवानियत के सामने इन्सानियत झुके
सर शर्म से वहीं जो झुका दें तो ठीक है
है सूनी सूनी सोच, कंवारी भी है अभी
शब्दों से माँग उसकी सज़ा दें तो ठीक है
किस काम का उजाला जो बीनाई छीन ले
पलकों पे उसके परदा गिरा दें तो ठीक है
अपना ही चेहरा देख के होता है खौफ़-सा
टूटा वो आईना ही हटा दें तो ठीक है
सौदा हुआ तो क्या हुआ दो कौड़ियों के दाम
सस्ता इतना ख़ुद को बना दें तो ठीक है
नीदों के इंतज़ार में रातें गुज़र गई
आँखों में सोए ख़्वाब जगा दें तो ठीक है
क्या खुद ही ठूंस ठूंस के खाते हैं उम्र भर
भूखों को पेट भरके खिला दें तो ठीक है
वो आशना जो रहता है मुझसे ही बेख़बर
उस नामुराद को ही भुला दें तो ठीक है
*********
- देवी नागरानी

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

16 Responses to देवी नागरानी की एक ग़ज़ल

  1. अपना ही चेहरा देख के होता है खौफ़-सा
    टूटा वो आईना ही हटा दें तो ठीक है....
    ये मोहतरमा देवी नागरानी साहिबा के इल्मे-उरूज़ की बुलंदी का दस्तावेज़ है. ग़ज़ल का हर शेर दिल को छू जाता है.

    ReplyDelete
  2. DEVI NANGRANI JEE KEE GAZAL PADHNA BAHUT ACHCHHA
    LAGAA HAI.ACHCHHEE GAZAL KE LIYE UNHEN BADHAAEE.

    ReplyDelete
  3. देवी नागरानी जी सुपरिचित हस्‍ताक्षर हैं ग़ज़ल जगत में और उनके अशआर पर मैं कुछ कहूँ!

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी गज़ल लगी जिंदगी के कई फलसफे बताती

    ReplyDelete
  5. Devi Naagrani ji ki qalam khud apna parichay deti hai..

    ReplyDelete
  6. नागरानी जी का नाम तो बहुत सुना था आज उनके काव्य से रुबरु होने का सौभाग्य मिला
    अच्छी गज़ल ......

    ReplyDelete
  7. Devi nagrani ji ki gazal achhi lagi.
    unhen badhai!
    *mere khayal se yahan gazal likhne walon ko ye kitab jaroor padhni chahiye-
    'URDU KAVITA OR CHHAND SHASTRA'
    lekhak-NARESH NADEEM
    sarans prakashan
    142-E poket-4
    mayur vihar,fez-1
    dilli-110091
    Rs.150/-

    ReplyDelete
  8. देवी नागरानी जी को पढता रह्ता हूँ.
    हर शेर ख़ास है.

    ReplyDelete
  9. Nagrani ji ko padhana sunana hamesha achcha lagta hai..saadar kulwant

    ReplyDelete
  10. Devi ji ke baare mein kuch kahna sooraj ko diya dikhaane jaisa hai ... vo ustaad hain is fun ki ...

    ReplyDelete
  11. behtreen gazal,falsafe sachhe hai ,koi padke jindgi ko samjhe to sahi.........

    ReplyDelete
  12. किस काम का उजाला जो बीनाई छीन ले
    पलकों पे उसके परदा गिरा दें तो ठीक है

    दीदी की बाकी ग़ज़लों की तरह ये ग़ज़ल भी लाजवाब है...
    नीरज

    ReplyDelete
  13. bahut khoob , sachhi baaton aapne bakhubi , gazal ke andaaz mein bayan kiya hai........badhaii

    ReplyDelete
  14. Aap sabhi padne walon ki shukraguzaar hoon jo apne shabdon mein apna sneh samoya. mere prayaas k housla deti aap sabhi ki abhivyakti ke liye dhanyawaad.

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.