दो गज़लें-- प्राण शर्मा















आपको रोका है कब मेरे  जनाब 
शौक़  से पढिये मेरे दिल की किताब 
बात सोने पर सुहागा सी    लगे 
सादगी के साथ हो कुछ तो  हिजाब 
छोड़ अब दिन-रात का गुस्सा  सभी 
कम  पड़ जाए तेरे चेहरे की  आब 
वास्ता  सुख से भी पड़ता है जरूर 
कौन रखता है मगर इनका   हिसाब 
धुंध पस्ती की हटे  तो बात     हो 
कुछ नज़र आयें  दिलों के   आफताब 
रोज़  ही इक ख्वाब से आये  हैं तंग 
" प्राण" परियों  वाला   हो कोई तो ख्वाब 

**************
भले ही सुनहरा किसी का हो यौवन 
किसे याद आता नहीं अपना   बचपन 
कभी सोच प्यारी तुम्हारी  हो   प्यारे 
कि संदल से बढ़ कर लगेगा तुम्हें  मन 
मुहब्बत नहीं है तो कुछ भी नहीं है
सभी टूट जाते हैं इंसानी     बंधन
मुझे मान इतना जो तुम दे रहे  हो
मेरे दोस्त ,ये है तुम्हारा    बड़प्पन
भले ही प्यारी लगे   सारी  दुनिया
किसे प्यारा लगता नहीं अपना  जीवन
जरा  आने दो " प्राण" मधुमास को तुम
हरा ही हरा होगा उपवन का उपवन
**************
- प्राण शर्मा , यू.के 

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

8 Responses to दो गज़लें-- प्राण शर्मा

  1. wah wah wah behatareen gazalen lajawab sher.

    ReplyDelete
  2. सुनील जी, आदाब
    आदरणीय प्राण साहब का हर शेर दुआओं से कम नहीं है
    ये शेर कितना कुछ कह रहे हैं-
    ‌‌‌‌‌‌‍>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
    धुंध पस्ती की हटे तो बात हो
    कुछ नज़र आयें दिलों के आफताब
    <<<<<<<<<<<<<<<<<<
    भले ही न प्यारी लगे सारी दुनिया
    किसे प्यारा लगता नहीं अपना जीवन
    .......
    प्राण साहब.....सलाम कबूल फ़रमायें

    ReplyDelete
  3. इन ग़ज़लों को पढ़ कर मैं वाह-वाह कर उठा।

    ReplyDelete
  4. प्राण शर्मा जी की दोनों ग़ज़लें दिल को छूने वाली हैं. प्राण शर्मा जी
    ग़ज़ल के उस्ताद हैं, कितने ही अच्छे शायर इन से ग़ज़ल विधा
    सीख कर की अनेक पत्रिकाओं में और मुशायरों में नाम पैदा कर रहे हैं.
    ये दोनों अशआर बहुत पसंद आये:
    वास्ता सुख से भी पड़ता है जरूर
    कौन रखता है मगर इनका हिसाब
    मुहब्बत नहीं है तो कुछ भी नहीं है
    सभी जाते हैं इंसानी बंधन
    सुनील जी, प्राण जी की ग़ज़लें पढ़वाने के लिए धन्यवाद.
    महवीर शर्मा

    ReplyDelete
  5. प्राण साहब के इन शे'रों पर क्या कहें.

    खुशबु फैलती सी लगी

    ReplyDelete
  6. भले ही सुनहरा किसी का हो यौवन
    किसे याद आता नहीं अपना बचपन

    प्राण साहब ; आपने बचपन का ज़िक्र कर मेरे पसंदीदा विषय को याद दिला दिया और मैं बचपन की मीठी यादों में खो गया. बहुत ही खूब लिखा है आपने. सादर नमन

    ReplyDelete
  7. "आपको रोका है कब मेरे जनाब /शौक़ से पढिये मेरे दिल की किताब"- अपने दिल को खोलकर सामने रखना यानिकि सच-सच कह देना बहुत बड़ी बात है. बहुत अच्छी रचना. बधाई स्वीकारें. अवनीश सिंह चौहान.

    ReplyDelete
  8. Pahli Ghazal la matla bahut hi khoobsoorat bana hai..baqi har sher mein Pran ji ne jaan phoonk di hai. Apne arth se ve sajeev ban padte hain.

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.