रवि पुरोहित की कविताएँ













बिखरे पत्तों ने कहा था

कृपाण-सी सरसराती
पुरवाई
बींध कर चली गई
अन्तर्मन को/
चीरती-सी बह गई
पले-अधपले
दूध-मुंहे बच्चों को

लाशों के से ढेर लग गये
टहनियों को छूते-से !

बूढाता वृक्ष
झूलता रहा
यंत्र-चलित-सा,
निर्मोही-सन्यासी बन !

समेटता रहा
बिखरती सांसें,
उलीचता रहा-
अनुभवों का अहम/
अपनी ही रौ में
तन्मयता से !
आस-पास के वृक्षों तले
बिखरे पत्ते
हो गये एकत्रित
पुरवाई के फ़टकारे से

-आओ !
हम लटक जायें
टूटे पत्तों की जगह
डाल पर/
करें
एक नई दुनियां का सृजन
अपने बलबूते पर....!

बिखरे पत्तों ने कहा
और लगे मचलने
क्रियान्वयन की उत्सुकता से !

देखा -
पुरवाई थम चुकी थी !

****
 
उस दिन को जीने कि चाहत

भूख से
रोटी से
सूखे से
अतिवृष्टि से
काम से
निष्काम से
चलने से
बैठने से
हंसने से
रोने से
मौन से
बातों के बवंडर से
सब कुछ से
आखिर
ऊबता-थकता है आदमी,
नहीं थकता
तो सिर्फ़ स्वार्थ के विचार से
या फ़िर
अर्थ की भूख से,
कब मन भरेगा मानव का
इन सब से,
मै
उस दिन को जीने की चाहत में
रोज मरता हूं,
रोज जीता हूं !

****

अमरबेल

बिन खाये-पिये
वह खटती रही
दिन चढे तक
अविरल-अविराम...

झाडू-पौंचा,
चौका-बासा
सब कुछ सम्भाला उसने
और अनुभवों की तरजीह से
सलीका बिछाया
बाहरी दरवाजे की चौखट तक !

पसीना
चूता रहा टप-टप,
भिगोता रहा
फटी कांचली,
उनिंदी आंखें
करती रही शिकायत !

भूख-प्यास
जताती रही विरोध
पर शिकन भी न उभरी
दादी के चेहरे पर !

सर्वांग रोमांचित था
दादी का,
भीतर की मां
देखती रही
पौत्रवधु का स्नेहिल चरण-स्पर्श,
उतारती रही बलाएं
नजर की,
कि बहू ने दादी को
अन्दर जाने को चेताया !

मांगलिक कार्य में
विधवा की प्रत्यक्ष उपस्थिति
अशुभ जो होती !

अमरलता की तरुणाई
छिन गई पल में,
कट गई डाल
साख थी जो नहीं
****

अंत

गाल फुला कर
उङाता रहा
धुंआं
गोल-गप्पों की सूरत में
बांट-बांट कर जिंदगी-भर

किंतु
नहीं थका
उसका पौरुष

देखा-
टब की जिन्दगी रीत चुकी थी !

****

चेहरे

किस्मत के नायाब कारीगर
रोज बनाते हैं चेहरे,
प्यार जता कर, धमकी देकर
रोज रुलाते हैं चेहरे !

चेहरों की आबाद बस्तियां
तुड़े-मुड़े-फ़टे  चेहरे,
मुझसे मेरा राज जान कर
रोज नचाते हैं चेहरे !

दीन-हीन याचक-से लगते
करुण विलापित-से  चेहरे,
चेहरों की ही भीड़ में खो कर
रोज ढूंढते हैं चेहरे !

लोप हुई पहचान उनकी
पढे अखबार-से चटे  चेहरे,
वे, वे नहीं हैं जो वे हैं
हैं रोज बताते बिके चेहरे !

सच समय का है यही अब
भरे-भरे खाली  चेहरे,
सब जानते हैं आज रवि
क्यों नींद उड़ाते हैं  चेहरे !
**

परम्परा

पगडण्डी से निकली
एक और पगडण्डी
और थौड़ी दूर चल कर
मिल गई
आम रास्ते में !

लोगों ने कहा -
समझदार थी बेचारी !
***

आंखें : परिणति

आंखें
पहचानती है अब
समय की
धड़कन,

देखती है
लौकिक अटकलें,
टपकाती है
सिर्फ़
सिंदूरी खून......

आंसू
सूख जो गये हैं 
व्यवस्थाओं के वशीभूत !
***

Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

7 Responses to रवि पुरोहित की कविताएँ

  1. bahut hi gahan abhivyakti.........ati uttam.

    ReplyDelete
  2. Ravi Purohit ki kavita "Us din ko jeene ki chahat" bahut hi acchi lgi.Isme aaj ke adami ki jeewancharya ka jeewant chitran kiya hai. aakharkalash ki teem aur kavi Ravi Purohit ko badhee. Deendayal sharma, http://deendayalsharma.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. सभी रचनाएं बहुत हृदयस्पर्शी हैं।

    ReplyDelete
  4. देखा -
    पुरवाई थम चुकी थी !
    -----------------
    नहीं थकता
    तो सिर्फ़ स्वार्थ के विचार से
    या फ़िर
    अर्थ की भूख से
    ----------------
    अमरलता की तरुणाई
    छिन गई पल में,
    कट गई डाल
    साख थी जो नहीं
    --------------------
    पगडण्डी से निकली
    एक और पगडण्डी
    और थौड़ी दूर चल कर
    मिल गई
    आम रास्ते में !
    -----------------

    ...आपने तो इत्ती सारी कविता एक साथ लिख दी! एक-एक पर कमेन्ट करने में घंटों लग सकते हैं. मैंने भी शार्ट-कट रास्ता अपनाया जो पंक्ति अच्छी लगी उसे कट पेस्ट कर दिया.
    ...सभी कविताएँ अच्छी हैं लेकिन मुझे सबसे अधिक 'परम्परा' कविता ने प्रभावित किया...इसमें तो जीवन दर्शन ही छुपा है.
    ..आभार.

    ReplyDelete
  5. -आओ !
    हम लटक जायें
    टूटे पत्तों की जगह
    डाल पर/
    करें
    एक नई दुनियां का सृजन
    अपने बलबूते पर!

    वाह भाई रवि जी
    बेहतरीन कविताओं के लिये हार्दिक बधाई

    मदन गोपाल लढ़ा

    ReplyDelete

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.