भगवान बचाये बस यात्रा से


- यशवन्त कोठारी

बस में सफर करने के नाम से ही मेरी तो रूह कांप उठती है और यदि बस में किसी गांव या कस्बे में जाना हो तो ईश्वर ही आपको बचा सकता है।
भेड-बकरियों की तरह ठूंस-ठूंस कर भरे इन्सान और ऊपर की छत पर बैठी सवारियाँ, सामान, लाव-लश्कर, पटवारीजी की बकरी, कम्पाण्डरजी की दवाऍ, ड्राइवर के पीछे खडी बेंजी या नर्सजी और पहली सीट पर बैठे दरोगाजी। बस ऐसी की इक्कीसवीं सदी में जाने के लिए सोलहवीं सदी का इंजन। बस का सफर, ईश्वर बचाए। सच पूछो तो इस देश की सरकार और बसें दोनों ही धक्के से चलती हैं।
बस के सफर का नाम सुनते ही मेरे परिवार वालों को मितली, उबकाई आने लगती है। अक्सर जाने से मना कर देते हैं। मगर मजबूरी का नाम बस का सफर। वास्तव में ’’सफर‘‘ शब्द जो है वो यहाँ पर अंग्रेजी का है। तभी आप बस के सफर का असली मंजर समझ सकेंगे। बस के सफर का नाम सुनते ही कानों पर हाथ रख कर आसमान की ओर देख कर तौबा कर लेता हूँ।
धूल धक्कड से सनी, ऊबड-खाबड कच्चे रास्तों पर हिचकोले खाती बसें, टिकट के लिए मारामारी, प्राइवेट और फर्जी वाहनों के चालकनुमा बच्चों और बच्चोंनुमा कण्डक्टरों को देखना ही सबसे त्रासद अनुभव है। सीटों के लिए हाय-हाय मचाते मुसाफिर, बीडी फूंकते ग्रामीण, पसीनों से तरबतर बूढे और गर्मी से सिकती सवारियाँ। प्राइवेट बस वाले तो सवारियों को जिन्स समझते हैं। वे अधिक से अधिक सवारियों को बिठाकर मुनाफा कमाते हैं और आर.टी.ओ. की जेब गरम करते हैं और बेचारा मुसाफिर जीवित बच निकल जाना चाहता है।
आजादी के बाद देश में हमने सडको का जाल बिछा दिया। गांव शहरों से जुडे और शहर महानगरों से जुडे। सडकों और कच्चे रास्तों पर हडबडी में बसें चली और ये छोटे-मोटे यमदूत हर तरफ दिखाई देने लगे। मिनी बसों की सवारी शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कितनी जरूरी है, मगर इनमें सफर करने वाला भुक्तभोगी ही जानता है कि इनमें सफर करना और आकाश के तारे तोड लाना बराबर है और लम्बी दूरी की बसें मत पूछो। कितने प्रकार की। ओर्डिनरी, द्रुतगामी, डीलक्स, वीडियो और न जने कैसी-कैसी। जैसी आपकी जेब वैसे हाजिर है बस जनाब। गांवों की ओर जाने वाली बसें वे होती हैं, जिन्ह शहरों में बेकार समझ लिया जाता है। प्राइवेट मोटर मालिक इन्हें सस्ते में खरीद कर गांवों के रूटों पर चला देते हैं। इनमें ब्रेक नहीं होते, शीशे नहीं होते। हार्न के अलावा सब कुछ बजता रहता है। रास्ते में टायर पंच होना या इंजन खराब होना या किसी सवारी के हाथ मुंह पर खिडकी का दरवाजा गिर जाना सामान्य बात है।
इन बसों में सवारी बिठाने के लिए बस अड्डों पर इनके कण्डक्टर या लडके चिल्ला-चिल्लाकर आसमान गूंजा देते हैं। खटारा से खटारा बस को पहाडों की रानी या स्वर्ग की अप्सरा घोषित कर देते हैं। बस के खचाखच भर जाने के बाद इसमें बोरियां, टीन के डिब्बे, बिस्तर, पलंग, मुर्गिया, बकरियां आदि भरी जाती है, जगह-जगह लदाई, उतराई और हर स्टैंड के ढाबों, चाय-स्टालों पर ड्राइवर कण्डक्टर का उतरना, चाय पीना। गांव के पटवारी या डॉक्टर का सामान पहुंचाना। ड्राइवर का टिफिन लेना देना और फिर भी समय बच जाऐ तो बस में कोई मरम्मत शुरू कर देगा। कोई नहीं जानता एक बार चली ये गांव की गोरी कब मंजिल तक पहुंचेगी।
ऐसी स्थितियों में अक्सर कण्डक्टर और सवारियों में होने वाली तू तडाक, दुर्व्यवहार, हाथापाई और जूतमपेजार के नजारे भी देखने को मिलते हैं। आपने वो समाचार अवश्य पढा होगा, जिसमें कण्डक्टर द्वारा टिकट के पैसे मांगने पर कुछ महिलाओं ने बस में ही लघु शंका का निवारण कर अपना विरोध जाहिर किया था। विरोध प्रकट करने की ऐसी प्रजातांत्रिक सुविधा अन्यत्र कहां ? सामान्य सवारियों का बस वालों के लिए कोई महत्व नहीं होता। उनके लिए नेता, उनके चमचों, दरोगा, सिपाही, ट्रैफिक वाले, विद्यार्थियों और कुख्यातों का ही महत्व हैं। ये लोग टिकट भी नहीं खरीदते और कण्डक्टर से चाय नाश्ता और कर जाते हैं। ठाठ से मूंछें एंेठते हुए पहली सीट पर बैठ कर बाकी सवारियों को हिकारत की नजर से देखते रहते हैं, है कोई माई का लाल जो इनसे उलझे।
लगे हाथ मैं महिला सवारियों पर भी दो शब्द कह दूं, नहीं तो वो नाराज हो जाएंगी। उन्हें तो दोहरा कष्ट भोगना पडता है-शारीरिक और मानसिक। खलासी, ड्राइवर और कण्डक्टर के अलावा सवारियां भी आंखें सेंकती हैं, सो अलग।
गांवों से शहर आने-जाने वाले यात्रियों को विवाह, मेले तथा छुट्टियों में विशेष परेशानी भुगतनी पडती है। इसी प्रकार सोमवार को भी ज्यादा भीड-भाड रहती है कारण छुट्टी के दिन सब शहर से आते हैं और सोमवार को जाना पडता है। प्राइवेट बसें कहीं भी रोकी जा सकती हैं तो रोडवेज की बसें ड्राइवर की मर्जी से रुकती और चलती है।
तीर्थ यात्रा पर तो अक्सर खटारा बसें जाती है। बसे शहरों में फुट बोर्ड पर लटक कर जिन्दगी चलती हैं। खतरों, असुरक्षा और मौत का नाम है बस का सफर।
निजी बसों की नरक यात्रा अनुभव करने मैं गर्मियों में गांव में गया। हर बस स्टैण्ड पर छात्रों और स्थानीय लोगों का जमावडा। सडकों पर चलते राहत कार्यों की रुकावट, धूल, धक्कड। सफर तीन घंटों का था, मगर हम साढे छः घंटों में पहुंचे।
यात्रियों के अपने शिकवे शिकायते हैं। वे बस में बैठे-बैठे पंजाब समस्या हल कर देते है। बीडी फूंकते हुए वे इलाहाबाद में चुनाव और राजा के भविष्य पर निर्णय कर देते हैं। अकाल राहत, भ्रष्टाचार, बेईमानी और बारिश की सम्भावनाओं पर चर्चाएं चलती रहती हैं। कई राजनीतिक पार्टियों के भविष्य का निर्धारण कर दिया जाता है।

रात्रि बसों में वीडियों फिल्में अलग मुसीबत हैं, आतंकवादियों, डाकुओं, स्थानीय गुण्डों व स्थानीय संगठित युवाओं से भी बस यात्रियों को हमेशा खतरा बना रहता है।
पहाडी बसें कब ब्रेक फेल हो जाने के कारण खाई में गिर जाएं कोई नहीं जानता। कभी चट्टान का कोई टुकडा इस प्रकार अप्रत्याशित रूप से सडक पर गिरता है कि बस का कचूमर निकल जाता है। कभी बस नदी या नाले या तालाब में जल समाधि ले लेती है।
मौत के इन वाहनों पर बैठना कभी-कभार अच्छा अनुभव भी दे सकता है, यदि आपकी बगल वाली सीट पर खूबसूरत चेहरा हो, खिडकी वाली सीट पर आप बैठे हों और बस हौले-हौले हिचकोले खा रही हो। अगर आफ साथ ऐसा हो तो मुझे अवश्य याद करिएगा।
-------


Posted in . Bookmark the permalink. RSS feed for this post.

Leave a Reply

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए कोटिशः धन्यवाद और आभार !
कृपया गौर फरमाइयेगा- स्पैम, (वायरस, ट्रोज़न और रद्दी साइटों इत्यादि की कड़ियों युक्त) टिप्पणियों की समस्या के कारण टिप्पणियों का मॉडरेशन ना चाहते हुवे भी लागू है, अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ पर प्रकट व प्रदर्शित होने में कुछ समय लग सकता है. कृपया अपना सहयोग बनाए रखें. धन्यवाद !
विशेष-: असभ्य भाषा व व्यक्तिगत आक्षेप करने वाली टिप्पणियाँ हटा दी जायेंगी।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

About this blog

आखर कलश पर हिन्दी की समस्त विधाओं में रचित मौलिक तथा स्तरीय रचनाओं को स्वागत है। रचनाकार अपनी रचनाएं हिन्दी के किसी भी फोंट जैसे श्रीलिपि, कृतिदेव, देवलिस, शुषा, चाणक्य आदि में माईक्रोसोफट वर्ड अथवा पेजमेकर में टाईप कर editoraakharkalash@gmail.com पर भेज सकते है। रचनाएं अगर अप्रकाशित, मौलिक और स्तरीय होगी, तो प्राथमिकता दी जाएगी। अगर किसी अप्रत्याशित कारणवश रचनाएं एक सप्ताह तक प्रकाशित ना हो पाए अथवा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त ना हो पाए तो कृपया पुनः स्मरण दिलवाने का कष्ट करें।

महत्वपूर्णः आखर कलश का प्रकाशन पूणरूप से अवैतनिक किया जाता है। आखर कलश का उद्धेश्य हिन्दी साहित्य की सेवार्थ वरिष्ठ रचनाकारों और उभरते रचनाकारों को एक ही मंच पर उपस्थित कर हिन्दी को और अधिक सशक्त बनाना है। और आखर कलश के इस पुनीत प्रयास में समस्त हिन्दी प्रेमियों, साहित्यकारों का मार्गदर्शन और सहयोग अपेक्षित है।

आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचनाकार की रचना व अन्य सामग्री की कॉपी करना अथवा अपने नाम से कहीं और प्रकाशित करना अवैधानिक है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी जिसने सामग्री कॉपी की होगी। अगर आखर कलश में प्रकाशित किसी भी रचना को प्रयोग में लाना हो तो उक्त रचनाकार की सहमति आवश्यक है जिसकी रचना आखर कलश पर प्रकाशित की गई है इस संन्दर्भ में एडिटर आखर कलश से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी एवं सुझाव हेत editoraakharkalash@gmail.com पर सम्‍पर्क करें।

Search

Swedish Greys - a WordPress theme from Nordic Themepark. Converted by LiteThemes.com.